CSBC, BSSC, BPSC : पुलिस कांस्टेबल व TRE पेपर लीक ने रोकी बिहार में भर्तियों की तेज रफ्तार

CSBC, BSSC, BPSC : पुलिस कांस्टेबल व TRE पेपर लीक ने रोकी बिहार में भर्तियों की तेज रफ्तार

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती और बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद बिहार में नियुक्तियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। राज्य में विभिन्न विभागों और पदों पर होने वाली करीब पौने दो लाख वैकेंसी को भरने की प्रक्रिया पर विराम सा लग गया है। ऐसे में फार्म भरने के बाद भी लाखों युवाओं के लिए नियुक्ति का इंतजार बढ़ गया है। माना जा रहा है कि शिक्षक और सिपाही भर्ती समेत सभी परीक्षाएं अब लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद ही होंगे। पहला- सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर पहले एक अक्टूबर 2023 को लीक हुआ है। इसकी जांच की प्रक्रिया अभी तक चल रही है। बिहार पुलिस में सिपाही की 21391 पदों पर नियुक्ति होनी थी। पेपर लीक से पूरा मामला अटक गया है। सिपाही भर्ती के लिए युवाओं को अभी इंतजार करना पड़ेगा।बीपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक की जांच जारीबिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों की नौकरी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। शिक्षक सहित आयोग की अलग-अलग नौकरियों के लिए युवाओं को इंतजार करना पड़ेगा। सबसे अधिक तीसरे चरण में 87722 शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी। इसपर पूरी तरह से विराम लग गया है। साथ ही साथ आयोग की ओर से अन्य भर्ती परीक्षाओं को कराने में समय लगेगा। आयोग के माध्यम से अभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6061 पद और शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के 40 हजार 247 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए आवेदन दस अप्रैल तक लिये जाने हैं।BSSC 2nd Inter Level Exam : बिहार इंटर लेवल भर्ती परीक्षा के लिए करना होगा लंबा इंतजारइंटरस्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए करना होगा इंतजारबिहार कर्मचारी चयन आयोग ने लगभग नौ वर्षों के बाद द्वितीय इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वैकेंसी निकाला था। पहला इंटरस्तरीय परीक्षा के लिए 2014 में विज्ञापन निकाला था। इसका फाइनल रिजल्ट सात साल में पूरा हुआ। पेपर लीक की वजह से फाइनल रिजल्ट आने में समय लगा था। दूसरा इंटर स्तरीय परीक्षा लिए विज्ञापन निकाले छह माह हो गया है। आवेदन लिया जा चुका है। करीब साढ़े 25 लाख आवेदन किए गए हैं।

2024-04-06 07:17:39

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan