csbc bihar police constable exam 2024 analysis: ओलंपिक से लेकर सूबे में साक्षरता दर पर पूछे सवाल

csbc bihar police constable exam 2024 analysis: ओलंपिक से लेकर सूबे में साक्षरता दर पर पूछे सवाल

 CSBC Bihar Police Constable Exam  : बिहार में रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा हुई। परीक्षा में 14 हजार 756 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे। केंद्र में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे तक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था।सिपाही भर्ती की परीक्षा देने दिल्ली से यूपी तक के परीक्षार्थी पहुंचे थे। दिल्ली से परीक्षा देने आए पवन ने बताया कि सवाल आसान थे। इसलिए इनको हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। यूपी के सीतापुर से आए आकाश कुमार ने बताया कि परीक्षा में समसामयिक सवाल भी पूछे गए थे। परीक्षा में ओलंपिक 2024 से भी सवाल आया था। परीक्षा में पूछा गया था कि बिहार में साक्षरता दर कितनी है, कौन सी एजेंसी मुद्रा छापती है। सीवान से आए एक परीक्षार्थी ने बताया कि गणित के सवाल थोड़े उलझाऊ थे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई।परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रानिक वॉच, मैगनेटिक वॉच, वाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने रोक लगाई गई थी। केंद्र पर सीसीटीवी, विडीयोग्राफी, नियंत्रण कक्ष आदि की व्यवस्था थी।परीक्षा केंद्र पर इंतजार करते रहे अभिभावकपरीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावक इंतजार करते रहे। कुछ अभिभावकों ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए वह घर से सुबह चार बजे ही निकले थे। कई परीक्षा केंद्र पर बैठने की व्यवस्था नहीं होने से अभिभावक इधर-उधर भटकते रहे। कड़ी धूप में लोगों को सुबह से दोपहर तक इंतजार करने में परेशानी हो रही थी।

2024-08-19 07:50:23

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan