
CSBC: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न, लाखों ने छोड़ा एग्जाम, जानें क्या है मिनिमम मार्क्स क्राइटेरिया
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती के लिए छह चरणों में लिखित परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बताया है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए 1787520 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें 1438154 अभ्यर्थियों ने ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। इनमें से 67 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी छह चरणों में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आदि के आरोप में 59 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित हुई। अंतिम दिन परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि विज्ञान में सवाल अधिक और कठिन थे। इसलिए इसे हल करने में परेशानी हुई। परीक्षा में 100 सवाल पूछे गये थे। सिवान के आकाश ने बताया कि विज्ञान में 27 सवाल थे। जीके और समसामयिकी से भी सवाल आये थे। जीके से पूछा गया था कि कर्क रेखा कहां से गुजरती है? विश्व खेल दिवस कब है? बिहार को अभी कौन सा अवार्ड मिला है? अब परीक्षार्थियों के आंसर-की का ( CSBC Bihar Police Constable Exam Answer Key ) इंतजार है जो कि जल्द ही जारी होगी।मिनिमम मार्क्स क्राइटेरियालिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे। यानी अगले फिजिकल टेस्ट के चरण में जाने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे।- लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा। - चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण - फिजिकल टेस्ट के नियमदूसरा चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ - कुल100 अंकों की होगी।(प) दौड़ - अधिकतम 50 अंक । सभी कोटि के पुरुषों 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में, 5 मिनट से कम - 50 अंक 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । सभी कोटि की महिलाओं के लिए - 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,4 मिनट से कम - 50 अंक4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । - गोला फेंक - अधिकतम 25 अंक सभी कोटि के पुरूषों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा । 16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक 20 फीट से ज्यादा - 25 अंक16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। सभी कोटि की की महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा । 12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक 16 फीट से ज्यादा - 25 अंक12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।सभी कोटि के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट 04 फीट - 13 अंक 04 फीट 4 ईन्च - 17 अंक 04 फीट 8 ईन्च - 21 अंक 05 फीट - 25 अंक 04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। सभी कोटि की महिलाओं के लिए - - न्यूनतम ऊॅंचाई 3 (तीन) फीट 03 फीट - 13 अंक 03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक 03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक 04 फीट - 25 अंक
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan