
Court Vacancy 2024: जिला अदालत में क्लर्क और ड्राईवर पद पर भर्ती, जानें योग्यता और सैलरी
District Court Vacancy 2024: कोर्ट में नौकरी पाना चाहते हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि रोहतक जिला अदालत ने 21 क्लर्क और एक ड्राईवर पद के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट rohtak.dcourts.gov.in पर 24 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर, 2024 शाम 5 बजे तक है।योग्यता –1. उम्मीदवारों की उम्र 18-42 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।2. क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए या बीएससी की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके साथ ही कैंडिडेट ने मेट्रिक में हिंदी को एक विषय के रूप में पढ़ा हो।3. ड्राईवर पद के लिए उम्मीदवार हिंदी या पंजाबी विषय के साथ (मिडल पास) आठवीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही कैंडिडेट के पास वैलिड LTV लाइसेंस होना चाहिए।4. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में अन्य योग्यताओं को जरूर पढ़ लें।जिला अदालत भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशनसैलरी-क्लर्क और ड्राईवर, दोनों ही पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 25,500 रुपये दिए जाएंगे।आपको बता दें कि क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार को एक लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। उम्मीदवारों को कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट 30 w.p.m की स्पीड के साथ पास करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन में से डाउनलोड कर उसे पोस्ट या स्वयं ऑफिस जाकर जमा करना होगा। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan