CLAT Counselling 2024 : विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग की अलॉटमेंट लिस्ट जारी

CLAT Counselling 2024 : विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग की अलॉटमेंट लिस्ट जारी

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कन्सोर्टियम ऑफ लॉ यूनिवर्सिटीज ने सीएलएटी 2024 की तीसरी प्रॉविजनल लिस्ट आज, 22 जनवरी को जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने क्लैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया हो वे तीसरे राउंड की काउंसिलिंग की अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। क्लैट 2024 के तीसरे राउंड की प्रॉविजनल अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर चेक की जा सकती है।जिन अभ्यर्थियों ने क्लैट 2024 के तहत तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट में सीट प्राप्त करेंगे उन्हें अपनी सीट फ्रीज करने या फ्लोट या एग्जिट के लिए ऑप्शन मिलेगा। सीट फ्रीज या फ्लोट करने  के लिए अभ्यर्थियों को 20000 रुपए नॉन रिफंडेबल शुल्क के रूप में जमा कराना होगा।सीट फ्रीज या फ्लोट करने की कन्फर्मेशन फीस जमा कराने के बाद एनएलयू एडमिशन प्रक्रिया शुरू करेगा। क्लैट की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कराया है और अपनी सीट फ्रीज किया है वे 22 से 25 जनवरी 2024 तक अपना एडमिशन करा सकते हैं। Direct link to check the CLAT 2024 seat allotment listCLAT 2024 counselling: ऐसे चेक करें तीसरी अलॉटमेंट लिस्टक्लैट 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यहां दी गए आसान स्टेप्स में चेक कर सकेंगे।- एनएलयू की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।- होम पेज पर दिख रहे लिंक "3rd Provisional Allotment List." पर क्लिक करें।- अब नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।- अगले स्टेप में अभ्यर्थियों को कॉलेज चुनना होगा।- अब अलॉटमेंट लिस्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।- लिस्ट की हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर रख लें। 

2024-01-22 16:48:25

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan