
CLAT 2025: कल से शुरू होने जा रहे हैं रजिस्ट्रेशन, जानें- कितनी होगी फीस
CLAT 2025 Registration: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई, 2024 से शुरू होने जा रहे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा देना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर, 2024 है। परीक्षा इस साल 1 दिसंबर को आयोजित होने वाली है।बता दें, ये परीक्षा 22 एनएलयू और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस साल जो उम्मीदवार CLAT 2025 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उन्हें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 4,000 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपये है।CLAT 2025 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय इस प्रकार हैं।NLSIU बेंगलुरु, NALSAR हैदराबाद, NLIU भोपाल, WBNUJS कोलकाता, NLU जोधपुर, HNLU रायपुर, GNLU गांधीनगर, GNLU सिलवासा कैंपस, RMLNLU लखनऊ, RGNUL पंजाब, CNLU पटना, NUALS कोच्चि, NLUO ओडिशा, NUSRL रांची, एनएलयूजेए असम, डीएसएनएलयू विशाखापत्तनम, टीएनएनएलयू तिरुचिरापल्ली, एमएनएलयू मुंबई, एमएनएलयू नागपुर, एमएनएलयू औरंगाबाद, एचपीएनएलयू शिमला, डीएनएलयू जबलपुर, डीबीआरएनएलयू हरियाणा और एनएलयूटी अगरतला।CLAT 2025 का प्रश्न पत्र कैसे होगा?CLAT UG प्रश्न पत्र में अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीकों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक (+1) दिया जाएगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।CLAT PG प्रश्न पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिनका उत्तर उम्मीदवारों को 2 घंटे (120 मिनट) के भीतर देना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक (+1) दिया जाएगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan