CLAT 2025: इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन,जानें शैक्षणिक योग्यता और परीक्षा का पैटर्न

CLAT 2025: इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन,जानें शैक्षणिक योग्यता और परीक्षा का पैटर्न

CLAT 2025 Registration 2024: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई, 2024 से CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी। आवेदन विंडो 15 जुलाई को खुलेगी और रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर, 2024 को समाप्त होगा। CLAT 1 दिसंबर, 2024 को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।  बता दें, CLAT 2025 का नोटिफिकेशन यूजी और पीजी दोनों  प्रोग्राम के लिए जारी किया गया है। जो आवेदक CLAT 2025 के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट यानी consortiumofnlus.ac पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।CLAT UG के लिए शैक्षणिक योग्यताजनरल कैटेगरी के जिन उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की है, वे आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ मार्च/अप्रैल 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के छात्रों ने 12वीं कक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो।CLAT PG के लिए शैक्षणिक योग्यताजनरल कैटेगरी के जिन छात्रों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी परीक्षा पास की हो या अप्रैल या मई 2025 में अंतिम एलएलबी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों ने  कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी परीक्षा पास की हो। अप्रैल या मई 2025 में फाइनल एलएलबी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं।CLAT UG और PG परीक्षा का पैटर्न  इस प्रकार होगाCLAT UG प्रश्न पत्र में अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीकों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक (+1) दिया जाएगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। एनएलयू के कंसोर्टियम ने यूजी प्रश्न पत्र में प्रत्येक विषय से अपेक्षित प्रश्नों का वेटेज भी जारी किया है।- अंग्रेजी भाषा के 28-32 प्रश्न पूछे जाएंगे।- जनरल नॉलेज सहित करेंट अफेयर्स के 35-39 प्रश्न पूछे जाएंगे।- लीगल रीजनिंग 35-39 प्रश्न पूछे जाएंगे।- लॉजिकल रीजनिंग 28-32 प्रश्न पूछे जाएंगे।- Quantitative टेक्निक्स के  13-17 के प्रश्न पूछे जाएंगे।CLAT PG प्रश्न पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिनका उत्तर उम्मीदवारों को 2 घंटे (120 मिनट) के भीतर देना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक (+1) दिया जाएगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।  

2024-07-07 13:27:22

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan