Class 10th Compartment Result: कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट रिजल्ट रिलीज, digilocker.gov.in पर करें चेक

Class 10th Compartment Result: कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट रिजल्ट रिलीज, digilocker.gov.in पर करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट को रिलीज कर दिया है।अगर आप ने भी कंपार्टमेंट की परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र डिजिलॉकर ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जा सकते हैं। डिजिलॉकर से सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें- 1.    सबसे पहले आपको डिजिलॉकर ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा।2.    इसके बाद आपको अकाउंट बनाना होगा और अगर आपका अकाउंट है तो आपको लॉग इन करना होगा।3.    इसके बाद आपको CBSE रिजल्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।4.    इसके बाद आपको दसवीं कक्षा को सिलेक्ट करना होगा।5.    इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।6.    अब आपकी स्क्रीन पर आपका दसवीं सीबीएसई का रिजल्ट ओपन हो जाएगा।7.    भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लीजिए। डिजिलॉकर वेबसाइट का डायरेक्ट लिंककंपार्टमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट लिस्टcbseresults.nic.inresults.cbse.nic.incbse.nic.incbse.gov.indigilocker.gov.inसीबीएसई की कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में पास होने के लिए छात्रों को कुल अंक कम से कम 33 प्रतिशत चाहिए। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15, 16, 18, 19, 20 और 22 जुलाई को आयोजित की गई थीं। आपको बता दें कि इस वर्ष 2 लाख से ज्यादा छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। इसमें 12वीं के 1,22,170 छात्र और 10वीं के 1,32,337 छात्र शामिल हैं। सीबीएसई नियमों के मुताबिक परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। सीबीएसई 10वीं 12वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम 13 मई को घोषित किया गया था। 10वीं कक्षा में पास फीसदी 93.60 रहा था जबकि 12वीं में 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं में 91.52 फीसदी छात्राएं पास हुईं थीं जो लड़कों की तुलना में 6.4 अधिक था। 10वीं में 94.75 छात्राएं पास हुई थीं, जो लड़कों की तुलना में 2.04 अधिक था।

2024-08-05 16:53:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan