CISF Vacancy : सीआईएसएफ में कांस्टेबल फायरमैन के 1130 पदों भर्ती, टैप कर देखें डिटेल्स

CISF Vacancy : सीआईएसएफ में कांस्टेबल फायरमैन के 1130 पदों भर्ती, टैप कर देखें डिटेल्स

CISF Vacancy 2024: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत फायरमैन के 1130 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथियां-आवेदन शुरू होने की डेट- 30 अगस्त 2024आवेदन की लास्ट डेट- 30 सितंबर 2024पदों का विवरण-जनरल- 466 पद ईडब्ल्यूएस- 114 पद एससी- 153 पदएसटी- 166 पद  ओबीसी- 236 पद आवेदक ध्यान रखें कि फीस भुगतान की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। आयु सीमा- 18 वर्ष से 23 वर्ष तक के युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 30 सितंबर से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।चयन प्रक्रिया - फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।पीईटी, पीएसटी, लिखित परीक्षा के पूरे होने के बाद लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर राज्य वाइज अलग अलग मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।लिखित परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्सअनारक्षित, ईडब्ल्यूएस के लिए - 35 फीसदीएससी, एसटी, ओबीसी - 33 फीसदीचयनितों को लेवल-3 (21700-69100) रुपये का वेतनमान मिलेगा।आवेदन शुल्कआवेदन शुल्क- 100 रुपये है। आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का उपयोग करके या एसबीआई चालान बनाकर एसबीआई शाखाओं में नकद जमा के माध्यम से किया जा सकता है। ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा अन्य तरीकों से भुगतान किया गया शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

2024-08-30 19:50:01

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan