
CHSE Odisha 12th Results 2024: ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट chseodisha.nic.in पर हुआ जारी
CHSE Odisha 12th Results 2024: काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन की ओर से ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। सीएचएसई ओडिशा की हायर सेकंडरी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।सीएचएसई ओडिशा बोर्ड की ओर से आज 12वीं आर्ट्स, 12वीं साइंस, 12वीं कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम्स के नतीजे घोषित किए गए हैं।। आपको बता दें कि सीएचएसई कक्षा 12 की फाइनल ईयर परीक्षा दो चरणों में 16 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक आयोजित की गई है। सीएचएसई ओडिशा बोर्ड की इस परीक्षा में करीब 3.84 लाख छात्रों ने भाग लिया था। कुल छात्रों में 3.59 लाख छात्र रेगुलर और 25 हजार छात्र पूर्व-नियमित थे। ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा राज्यभर के 1160 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।सीएचएसई ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप पर भी चेक कर सकते हैं। सीएचएसई ओडिशा 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद अब छात्रों को अपने रोल नंबर व अन्य लॉगिन डिटेल्स रिजल्ट लिंक पर दर्ज करना होगा।साल 2023 में ओडिशा बोर्ड कक्षा 12 की साइंस, कॉमर्स के परिणाम 31 मई को घोषित किया गया था। वहीं 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 8 जून 2024 को जारी किए गए थे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan