Chevening Scholarship: इंग्लैंड में पढ़ने के लिए मिलेगी चिवनिंग स्कॉलरशिप, आज ही करें अप्लाई

Chevening Scholarship: इंग्लैंड में पढ़ने के लिए मिलेगी चिवनिंग स्कॉलरशिप, आज ही करें अप्लाई

Chevening Scholarships: अगर आपका सपना भी इंग्लैंड पढ़ने का है तो आपको बता दें कि विदेश में पढ़ने के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को दी जाती हैं। जिसकी मदद से स्टूडेंट्स बिना किसी परेशानी के विदेश में आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि इंग्लैंड में पढ़ने के लिए एक ऐसी स्कॉलरशिप है, जिसमें आपके फ्लाइट, रहने और पढ़ाई का खर्च सभी शामिल है।चिवनिंग स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन विंडों 5 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। जो भी स्टूडेंट्स यू. के. यूनिवर्सिटी से एक साल की मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं वे स्कॉलरशिप पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट chevening.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप में फ्लाइट, रहने और पढ़ाई का खर्च सभी शामिल है।चिवनिंग स्कॉलरशिप के लिए योग्यता-1. स्टूडेंट को चिविंग-एलिजिबल देश का नागरिक होना आवश्यक है।2. स्टूडेंट्स को यह प्रतिबद्ध (कमिट) करना होगा कि वे स्कॉलरशिप समाप्त होने के बाद कम से कम दो सालों के अन्दर अपने देश वापस आएंगे।3. स्टूडेंट्स के पास अंडरग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए ताकि वे स्कॉलरशिप एप्लीकेशन सबमिट करते समय पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकें।4. स्टूडेंट के कम से कम दो साल का वर्क एक्सपीरियंस (अनुभव) होना चाहिए।5. उम्मीदवार ने तीन अलग-अलग और योग्य यूके यूनिवर्सिटी के कोर्सेज के लिए अप्लाई किया होना चाहिए और आवेदन करने की आखिरी तारीख तक उनके पास किसी एक यूनिवर्सिटी में ऑफर होना चाहिए।महत्वपूर्ण तारीखें-एप्लीकेशन विंडों- 6 अगस्त से 5 नवंबर, 2024रीडिंग कमेटी असेसमेंट- नवंबर मध्य 2024 से जनवरी, 2025शॉर्टलिस्टेड स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट सबमिशन- 19 फरवरी, 2025 तकइंटरव्यू- 26 फरवरी से 25 अप्रैल, 2025 तकरिजल्ट- जून, 2025 तककम से कम एक यूके यूनिवर्सिटी का ऑफर सबमिट करना- 11 जुलाई, 2025 तक

2024-09-04 14:25:08

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan