
cgbse cg board 10th result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट रहा अच्छा, जशपुर की सिमरन सब्बा ने किया टॅाप, देखें टॅापर लिस्ट
cgbse cg board 10th result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स सीजी बोर्ड रिजल्ट उपरोक्त वेबसाइट पर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट ( CGBSE 10th Result 2024 , CGBSE 12th Result 2024 ) प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है।सीजी बोर्ड 10वीं में 342511 छात्र और 12वीं में 254906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद टॉपरों को राज्य सरकारी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का परिणाम 75.61 प्रतिशत रहा। इसमें 79.35 लड़कियां सफल रही जबकि लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा। 3,45,686 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 154799 लड़के एवं 185421 लड़कों ने परीक्षा दी थी। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। जशपुर की सिमरन सब्बा को पहला, गरियाबंद की होनिशा को दूसरा और जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है। 10वीं रिजल्ट में 34.5 फीसदी स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिविजन आई है। 36.29 फीसदी की सेकेंड डिविजन और 4.75 फीसदी की थर्ड डिविजन आई है। 10वीं टापर्स की लिस्ट -सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50होनिशा-गरियाबंद-98.83श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33राहुल गंजीर-बालोद-98.17डाली साहू-बालोद-98.17अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17अर्पिता कुजुर-जशपुर-98.17पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00जिज्ञासा-बालोद-98.00निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00गामनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83बबीता साहू-बालोद-97.83वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83दिमित्रा सिंह-जशपुर-97.83प्रीति समदूर-जशपुर-97.83रसीना चौहान-जशपुर-97.83आयुष सोनकर-धमतरी-97.67प्रेरणा साहू-महासमुंद-97.67मयंक कोर्राम-कांकेर-97.67पायल अधिकारी-कांकेर-97.67अभिषेक गुप्ता-बिलासपुर-97.67उमा बरेठ-जशपुर-97.67करीना सिंह-जशपुर-97.67तोषण कुमार-बालोद-97.50खोमेंद्र कुमार-बालोद-97.50दुर्गा रानी वर्मा-दुर्ग-97.50रिया सिंह-रायपुर-97.50साक्षी साहू-बिलासपुर-97.50योगेश कुमार साहू-मुंगेली-97.50खुशी तुवानी-बालोद-97.33श्रेजल धुर्वे-बेमेतरा-97.33आदित्य कश्यप-दुर्ग-97.33यशवंत कुमार पारकर-दुर्ग-97.33शौर्य शुक्ला-गरियाबंद-97.33रिया साहू-महासमुंद-97.33दिनेश प्रधान-महासमुंद-97.33तनिषा सिंह-रायपुर-97.33प्रिया साहू-बिलासपुर-97.33वर्षा साहू-कांकेर-97.33माला विश्वास-कांकेर-97.33तानया श्री-कांकेर-97.33शालिनी सिंह-जशपुर-97.33हेमप्रज्ञा साहू-बालोद-97.17ऋतिक देवांगन-बालोद-97.17अक्षत सिन्हा-धमतरी-97.17रिया साहू-दुर्ग-97.17तेजस नायक-महासमुंद-97.17बाबी मिंज-रायपुर-97.17जागृति प्रजापति-जांजगीर चांपा-97.17कृतिका कुमारी कंवर-कोरबा-97.17करुणा केवर्त-रायगढ़-97.17बबीता पटेल-रायगढ़-97.17राहुल कुमार-सक्ती-97.17मल्लिका मरकाम-कांकेर-97.17मोना यादव-जशपुर-97.17आयुष साहू-जशपुर-97.17क्षिप्रा तिवारी-एमसीबी-97.17HIGH SCHOOL(10th) EXAMINATION RESULTS - 2024Click for ResultHIGHER SECONDARY(12th) EXAMINATION RESULTS - 2024Click for Result
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan