
CGBSE 10th Result : सीजी बोर्ड 10वीं सेकेंड चांस परीक्षा में 85 प्रतिशत और 12वीं में 68 फीसदी बच्चे फेल
CGBSE 10th Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं कक्षा की सेकेंड चांस परीक्षा में करीब 85 प्रतिशत बच्चे फेल हो गए हैं। सीजी बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें सिर्फ 15.19 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए। परीक्षा में 43722 विद्यार्थी बैठे थे। इसमें सिर्फ 6642 ही पास हो सके। यानी कुल 15.19 फीसदी पास हुए। लड़कियां 17.74 फीसदी और लड़के 12.80 फीसदी पास हुए। फर्स्ट डिविजन से 1.87 फीसदी, सेकेंड डिविजन से 11.74 फीसदी और थर्ड डिविजन से 1.57 फीसदी पास हुए।दसवीं की द्वितीय परीक्षा में फेल व पूरक के अलावा पास हुए कई छात्र भी श्रेणी सुधार के लिए शामिल हुए थे। परीक्षा 23 जुलाई से 8 अगस्त तक हुई थी। पिछले दिनों 12वीं की सेकेंड चांस परीक्षा का रिजल्ट आया था जिसमें 32.59 फीसदी पास हुए थे।पहले चांस की परीक्षा का रिजल्ट 9 मई को घोषित हुआ था। सीजी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 75.61 फीसदी रहा था। जशपुर की सिमरन सब्बा ने 99.50 फीसदी अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया था। वहीं सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में इस बार 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया था।सीजी बोर्ड ने 2024 से साल में दो बार परीक्षा का सिस्टम शुरू किया है। सेकेंड चांस एग्जामिनेशन के नियमों के अनुसार पास हो चुके छात्र अगर अपने नंबर से असंतुष्ट हैं तो सुधार के लिए दूसरी बार परीक्षा दे सकते हैं। सेकेंड चांस परीक्षा में अंक बेहतर आते हैं तो नया रिजल्ट जारी होगा। मार्क्स में सुधार नहीं होने पर पहली ही मार्कशीट मान्य होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan