
CG Vyapam Calendar : छत्तीसगढ़ व्यापम की भर्ती परीक्षाओं का कैंलेडर जारी, यहां देखें तिथियां
CG Vyapam Calendar : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अपनी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 28 जुलाई से शुरू हो कर 20 अक्टूबर तक चलेंगी। सीजीपीएससी की ओर से परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) की भर्ती की लिखित परीक्षा एक सितंबर 2024 को होगी। असिस्टेंट ग्रेड 3, लैबरोटरी टेक्नीशियन, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट व अन्य भर्ती परीक्षाओं का भी कैलेंडर में जिक्र किया गया है। असिस्टेंट ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को किया जाएगा। जबकि असिस्टेंट ग्रेड 3 परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर और लैब टेक्नीशियन पद के लिए परीक्षा 29 सितंबर को होगी।परीक्षा का नाम विभाग संभावित तिथि समयसहायक ग्रेड-3 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर 28 जुलाई सुबहप्रयोगशाला सहायक राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला 25 अगस्त सुबहप्रयोगशाला तकनीशियन राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला 25 अगस्त शामछात्रावास अधीक्षक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास 15 सितंबर सुबहप्रयोगशाला तकनीशियन उच्च शिक्षा संचालनालय 29 सितंबर सुबहमत्स्य निरीक्षक संचालनालय मछली पालन विभाग 29 सितंबर शामसहायक सांख्यिकी अधिकारी संचालनालय कृषि 20 अक्टूबर सुबहप्रयोगशाला सहायक संचालनालय कृषि 20 अक्टूबर शामपद विज्ञापन फार्म पदों की संख्यापद विज्ञापन फार्म पदों की संख्याछात्रावास अधीक्षक अक्टूबर 2023 छह लाख 300प्रयोगशाला तकनीशियन अक्टूबर 2023 2.5 लाख 276प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य अक्टूबर 2023 सात लाख 800मत्स्य निरीक्षक जनवरी 2024 एक लाख 70
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan