CG SET : छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा के लिए 13 मई से करें आवेदन, 5 साल बाद होगी परीक्षा लेकिन इस वजह से मायूसी

CG SET : छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा के लिए 13 मई से करें आवेदन, 5 साल बाद होगी परीक्षा लेकिन इस वजह से मायूसी

CG SET : छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाह रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 ( छत्तीसगढ़ सेट ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 13 मई से vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर सीजी सेट ( CG SET 2024 ) के लिए आवदेन कर सकेंगे। आवेदन 9 जून 2024 तक लिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मण्डल ( सीजी व्यापम ) की ओर से छत्तीसगढ़ सेट का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्टों में होगा - सुबह 10 बजे से 11 बजे तक । और फिर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक। पहली शिफ्ट में पेपर 1 का होगा जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 होगा। गौरतलब है कि विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट / सेट या पीएचडी जरूरी है। अब छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती निकलने पर सेट पास उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। एक बात को लेकर अभ्यर्थियों में मायूसीसीजी सेट परीक्षा पांच साल बाद होने जा रही है। इससे पहले यह 2019 में हुई थी। यह इस बार 19 विषयों ( हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, फिजिकल एजुकेशन, वाणिज्या, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, होमसाइंस) में होगी। कोई नया विषय नहीं जोड़ा गया है। इसके चलते मास जर्नलिज्म व मैनेजमेंट के अभ्यर्थी मायूस हैं। सेट का आयोजन अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और जशपुर में बनाए जाएंगे।आवेदन शुल्क - 700 रुपये । छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में पूरी छूट है।

2024-03-07 13:36:17

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan