
CG पुलिस SI भर्ती की आयु सीमा में मिलेगी 5 साल की छूट, छत्तीसगढ़ सरकार ने किया ऐलान
छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग ने यह निर्देश जारी किया है। ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा। अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग का संज्ञान लेते हुए अभ्यर्थियों को दिए आश्वासन को पूरा करते हुए छूट का आदेश जारी किया गया है। यह छूट सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमाण्डर के पद पर भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में केवल एक बार के लिए निर्धारित की गई है। सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।वर्ष 2021 में सूबेदार और सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा सब-इंस्पेक्टर, सूबेदार व प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। अगर सब इंस्पेक्टर कंप्यटूर, सब-इंस्पेक्टर रेडियो और सब इंस्पेक्टर फ्रिंगर प्रिंट के पदों पर भी भर्ती निकलती है तो इनके लिए साइंस साइड से ग्रेजुएशन, बीसीए या बीएससी (कंप्यूटर), इंजीनियरिंग डिप्लोमा जैसी शैक्षणिक योग्यता मांगी जा सकती है।पिछली भर्ती में पुरुषों के लिए लंबाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 153 सेमी मांगी गई थी। सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी मांगा गया था।आपको बता दें कि हाल में गृह विभाग में सूबेदार, उप पुलिस निरीक्षक, प्लाटून कमांडर, नगर सैनिक सहित कुल 806 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मिली है।न्यायालयों में खाली पदों पर नई भर्ती जल्दछत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने न्यायालयों में खाली पदों पर नई भर्ती की मंजूरी दे दी है। न्यायालयों में कुल 362 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों की कमी को दूर कर न्यायपालिका के कार्यों को सुचारू बनाना है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद न्यायालयों में व्यवहार न्यायाधीश के 57, स्टेनोग्राफर के 46, सहायक ग्रेड-3 के 118, स्टेनोटायपिस्ट के 07, वाहन चालक के 08, प्रोसेस सर्वर के 05 और चौकीदार, गार्डनर, स्वीपर, वाटरमेन के 83 एवं एक सहायक प्रोग्रामर के रिक्त पदों की पूर्ति का रास्ता खुल गया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan