CG Nagar Sainik Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ में नगर सैनिकों के 2215 पदों पर निकली भर्ती, जानें खास बातें

CG Nagar Sainik Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ में नगर सैनिकों के 2215 पदों पर निकली भर्ती, जानें खास बातें

Chhattisgarh nagar sainik vacancy : नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा होमगार्ड के कुल 2215 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2024 से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के 10वीं/12वीं पास व 8वीं पास महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के सम्बंधित जिले के मूल निवासी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ नगर सेना सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2024 है। रिक्तियों में  नगर सैनिक स्वयं सेवी पुरुष व महिला ( जनरल ड्यूटी) के    500 और महिला नगर सैनिकों के 1715 पद हैं। आयु सीमा :-    18 से 40 वर्ष के बीच। योग्यता - सामान्य वर्ग, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - 10वीं पास। एसटी वर्ग के लिए - 8वीं पास।कद काठी - ऊंचाई - 168 सेमी या उससे अधिक। सीना - बिना फुलाए- 81 सेमी। फुलाकर - 86 सेमी। चयन - फिजिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा । फाइनल चयन सूची - फिजिकल टेस्ट के 100 अंक, लिखित परीक्षा के 100 अंक व बोनस 20 अंक यानी कुल 220 अंकों के आधार पर चयन सूची तैयारी की जाएगी। पढ़ें नोटिफिकेशनआवेदन फॉर्म के साथ ये डॉक्यूमेंट लगाने होंगे - शिक्षा प्रमाण पत्र- संबंधित जिले का मूल निवासी प्रमाण पत्र- जाति प्रमाण पत्र- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो- बोनस अंक के लिए संबंधित स्किल का प्रमाण पत्र

2024-07-04 10:04:57

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan