CCSU : सीसीएसयू में 20 नवंबर से विषम सेमेस्टर परीक्षाएं, एक्स्ट्रा क्लास के आदेश, छात्र बिफरे

CCSU : सीसीएसयू में 20 नवंबर से विषम सेमेस्टर परीक्षाएं, एक्स्ट्रा क्लास के आदेश, छात्र बिफरे

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एनईपी में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एजी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 नवंबर से होंगी। दिसंबर तक प्रस्तावित इन विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जल्द वेबसाइट पर जारी हो जाएगा। विवि ने कॉलेजों को प्रथम सेमेस्टर का निर्धारित कोर्स पूरा कराने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। निर्णय शासन का है। ऐसे में 20 नवंबर से ही पेपर होंगे।छात्रों का विरोध, कहा फैसला गलतस्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 नवंबर से कराने का छात्रों ने विरोध किया है। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार दो हफ्ते पहले तक विवि में प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश हुए। 90 दिन अभी पूरे नहीं हुए। आखिर छात्र कैसे पेपर देंगे। छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का विरोध करने का ऐलान किया है। छात्रों के अनुसार विवि बिना कक्षाओं के परीक्षाओं को बाध्य कर रहा है।विवि कैंपस 10-13 अक्टूबर तक बंदविवि कैंपस 10 से 13 अक्टूबर तक बंद रहेगा। अष्टमी, नवमी, दशहरा और रविवार के अवकाश के चलते विवि में छुट्टी रहेगी। ऐसे में छात्रों के पास आज और कल ही काम कराने के लिए हैं। इसके बाद सोमवार को कैंपस पूर्व निर्धारित समय पर खुलेगा।

2024-10-08 09:07:14

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan