
CCSU : प्रवेश परीक्षा के नंबरों से बनेगी कैंपस-कॉलेज में मेरिट
चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एमएड में प्रवेश के लिए मेरिट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों से तैयार होगी। इस मेरिट में शैक्षिक अंक नहीं जोड़े जाएंगे। मेरिट में आने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 45 फीसदी अंक लाने जरुरी होंगे। इससे कम अंक वाले प्रवेश परीक्षा में सफल नहीं माने जाएंगे। एमएड में कैंपस और 30 से ज्यादा संबद्ध कॉलेजों में काउंसिलिंग से प्रवेश होंगे। काउंसिलिंग का आधार प्रवेश परीक्षा के अंकों से तैयार मेरिट होगी। कैंपस एवं कॉलेजों में एमएड की करीब डेढ़ हजार सीटें हैं। विवि में अभी एमएड, एलएलएम, बीपीएड-एमपीएड कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। बीपीएड-एमपीएड में प्रवेश को टेस्ट नहीं होगा। इन दोनों कोर्स में पंजीकृत छात्रों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। एलएलएम में निजी कॉलेजों में मौकेउक्त प्रवेश परीक्षा से छात्रों को एडेड से ज्यादा एलएलएम में प्रवेश को सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में मौके होंगे। एडेड कॉलेज में केवल मेरठ कॉलेज में ही एलएलएम में सरकारी फीस पर प्रवेश का विकल्प है। बाकी सभी सेल्फ फाइनेंस स्कीम में हैं। सीसीएसयू कैंपस में लीगल स्टडीज डिपार्टमेंट सहित पांच अन्य कॉलेजों में एलएलएम में प्रवेश का मिलेगा। नए सत्र में नए कॉलेजों में भी एलएलएम शुरू हो सकता है। विवि कैंपस और कॉलेजों में नए सत्र में डिप्लोमा इन साइबर लॉ भी शुरू होने जा रहा है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan