CCSU : ओडीएल में ही मिलेगा दाखिला, प्राइवेट की उम्मीद नहीं

CCSU : ओडीएल में ही मिलेगा दाखिला, प्राइवेट की उम्मीद नहीं

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध मेरठ मंडल के कॉलेजों में सत्र 2024-25 में यूजी-पीजी प्राइवेट प्रथम वर्ष की उम्मीद बेहद कम है। इसी सत्र से यूजीसी से सीसीएसयू को ओडीएल (मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा) शुरू करने का पत्र मिल जाएगा। विवि को अक्टूबर के पहले हफ्ते में डीईबी (डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो) से अनुमति मिलने जा रही है। नैक ए प्लस-प्लस ग्रेड होने से विवि को श्रेणी-1 में ओडीएल की अनुमति दी जाएगी। इसमें विवि को केवल पहले वर्ष का कोर्स कंटेंट तैयार करना है। विवि यह प्रक्रिया पूरी कर चुका है।13 विषयों में ओडीएल में प्रवेश पा सकेंगे छात्रउक्त प्रक्रिया में शामिल समिति सूत्रों के अनुसार विवि ने एमबीए सहित यूजी-पीजी में कुल 13 विषयों में ओडीएल की अनुमति मांगी है। इन सभी में ही विवि को अनुमति मिलने की उम्मीद है। स्नातक में बीए, बीकॉम और स्नातकोत्तर में एमए, एमकॉम में प्रक्रिया शुरू होगी। एमए में एजुकेशन, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान सहित अन्य विषय शामिल हैं। अनुमति पत्र मिलते ही विवि जनवरी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर देगा। छात्रों को ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा माध्यम में प्रवेश का विकल्प मिलेगा। समिति सदस्यों के अनुसार विवि का यूजी-पीजी में सभी कंटेंट तैयार हो चुका है। ऑनलाइन मोड के लिए भी स्टूडियो तैयार है।प्रथम वर्ष ओडीएल में, बाकी डिग्री पूरी करेंगेविवि प्रशासन के अनुसार ओडीएल में प्रक्रिया प्रथम वर्ष के प्रवेश से शुरू होगी। ऐसे में यूजी-पीजी प्रथम वर्ष के प्रवेश तो ओडीएल में लिए जाएंगे जबकि पहले से पंजीकृत प्राइवेट छात्र द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा पूर्व प्रवेशित प्रक्रिया से ही देंगे। इन छात्रों को प्राइवेट मोड में ही डिग्री पूरी करने का विकल्प मिलेगा। विवि में यूजी-पीजी प्राइवेट में प्रतिवर्ष 1.5 लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं।

2024-09-25 13:06:57

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan