
CCSU में बीएड परीक्षा फॉर्म भरे जाने की तिथि 10 मार्च तक बढ़ी, स्पेशल बैक का रिजल्ट जारी
CCSU B.Ed Exam 2024 : चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड के परीक्षा फॉर्म अब 10 मार्च तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। कॉलेज भरे गए फॉर्म 12 मार्च सत्यापित कर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने बुधवार को बीएड फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए 10 मार्च कर दी। छात्र बीएड प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा, बैक और एक्स के फॉर्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय में बीएड परीक्षाएं 15 मई से प्रस्तावित हैं। इससे पहले विश्वविद्यालय प्रैक्टिकल शुरू करा सकता है।छात्र, फेडरेशन ने की थी तिथि बढ़ाने की मांगबुधवार को सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन के अध्यक्ष नितिन यादव एवं महासचिव डॉ.आनंद सिंह ने रजिस्ट्रार से बीएड की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। विनीत चपराणा के नेतृत्व में छात्रों ने भी रजिस्ट्रार से मिलकर बीएड परीक्षा की तिथि बढ़ाने, एनईपी सम-विषम सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित करने की मांग की थी। देर शाम विश्वविद्यालय ने तिथि बढ़ाने की घोषणा कर दी। दीपक चपराना, अजय, माइकल, चुन्नू, आशु गोस्वामी, निशांत तंवर, दीपांशु राणा, मोहित नानपुर, हर्ष सैनी, दिवाकर, प्रशांत एवं सचिन मौजूद रहे।एमकॉम प्राइवेट बैक के रिजल्ट जारीविश्वविद्यालय ने एमकॉम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष बैक, बीपीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष स्पेशल बैक का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं। विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों के स्क्रूटनी के परिणाम भी जारी कर दिए हैं।30 जून तक सारे रिजल्ट जारी करेगा विश्वविद्यालयसत्र 2023-24 में चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय यूजी-पीजी प्राइवेट वार्षिक और अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम 30 जून तक जारी कर देगा। विश्वविद्यालय में इस साल 31 मई तक सभी परीक्षाएं कराने की तैयारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार जून में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां तय समय पर होंगी। बीते वर्षों में विश्वविद्यालय की समर ब्रेक में परीक्षाएं होती थी। विश्वविद्यालय के अनुसार इससे कॉलेजों में ना केवल शिक्षकों को परेशानी होती थी बल्कि छात्रों को भी पेपर देने में दिक्कत आती थी। ऐसे में विश्वविद्यालय मई में सभी परीक्षाएं पूरी कराते हुए जून में निर्धारित दिवसों का समर ब्रेक कर देगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan