
CCSU Exams: लोकसभा चुनाव के चलते 16 अप्रैल के बाद की मुख्य परीक्षाओं की तिथियां बदलीं
मेरठ-सहारनपुर मंडल में 19 और 26 अप्रैल को प्रस्तावित लोकसभा के दो चरणों के चुनाव के चलते चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 16 अप्रैल के बाद की यूजी-पीजी प्राइवेट मुख्य परीक्षाओं की तिथियां बदल दी हैं। यूजी-पीजी के तीन दिन पहले और तीन दिन के बाद के सभी पेपर स्थगित करते हुए उनकी नई तिथि तय कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने बुधवार को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से मुख्य परीक्षाओं के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही केंद्रों पर शामिल होने के निर्देश दिए हैं। 16 अप्रैल तक की परीक्षाएं यथावत रहेंगी। विश्वविद्यालय की उक्त परीक्षाएं बुधवार से 79 केंद्रों पर शुरू हो गईं। ये परीक्षाएं अब 27 मई तक चलेंगी।जो पेपर छूटे उनके लिए अलग से कार्यक्रमविश्वविद्यालय के अनुसार ऐसे पेपर कोड जो संशोधित कार्यक्रम में छूट गए हैं उनके लिए अलग से सूचना अपलोड होगी। विश्वविद्यालय ने छात्रों से वेबसाइट के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।चार अप्रैल से होंगे बीएड फाइनल के प्रैक्टिकल16 मई से प्रस्तावित बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षाओं से ठीक पहले प्रैक्टिकल होंगे। विश्वविद्यालय ने बुधवार को सभी कॉलेजों में प्रैक्टिकल की तिथियां तय करते हुए कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रैक्टिकल चार अप्रैल से 11 मई तक चलेंगे। प्रत्येक कॉलेज में प्रैक्टिकल दो दिन होगा। विश्वविद्यालय के अनुसार किसी भी स्थिति में प्रैक्टिकल की तिथि नहीं बदली जाएगी। ऐसे में कॉलेज छात्रों को प्रैक्टिकल तिथि की सूचना दे दें।एजेंसी नहीं दे पाई कॉलेजों को रोल लिस्टबीएड परीक्षा फॉर्म भरवा रही कंपनी कॉलेजों को रोल नंबर और रोल लिस्ट उपलब्ध नहीं करा पाई है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने विश्वविद्यालय को लिखित पत्र में कंपनी पर सवाल खड़े करते हुए परीक्षा फॉर्म होली के बाद जमा करने की अनुमति देने की मांग की है। कंपनी की इस गलती से विश्वविद्यालय को कैंपस में फॉर्म जमा करने की तिथि स्थगित करनी पड़ी। विश्वविद्यालय जल्द ही नई तिथियों की घोषणा करेगा।इतिहास की आरडीसी 30 कोविश्वविद्यालय में इतिहास विषय की आरडीसी 30 मार्च को होगी। प्री-पीएचडी कोर्सवर्क, 2023 के जेआरएफ श्रेणी के छात्र निर्धारित तिथि को इतिहास विभाग में पहुंच सकते हैं। वहीं, शिक्षा शास्त्र विषय में आरडीसी पांच एवं छह अप्रैल केा होगी। छात्र अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।बीकॉम-एलएलबी का रिजल्ट जारीविश्वविद्यालय ने बीकॉम-एलएलबी प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan