CCSU Exam : 23 सितंबर से 11 अक्टूबर तक स्पेशल बैक पेपर

CCSU Exam : 23 सितंबर से 11 अक्टूबर तक स्पेशल बैक पेपर

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी की सत्र 2021-24 की स्पेशल बैक परीक्षाएं 23 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होंगी। ये सभी पेपर दो से पांच बजे तक चलेंगे। विवि ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। उक्त परीक्षा में 25 हजार से अधिक छात्र शामिल हो सकते हैं।विवि ने जारी किए परिणामविवि ने बीए, बीकॉम एवं बीएससी के विभिन्न सेमेस्टर के रुके हुए रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छात्र आज से ये परिणाम विवि वेबसाइट पर देख सकते हैं।राजनीति विज्ञान, समाजशस्त्र, लॉ की आरएसी 19 कोमुक्त श्रेणी में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और लॉ के लिए पीएचडी को आवेदन करने वाले छात्रों की शोध सलाहकार समिति यानी आरएसी 19 सितंबर को संबंधित विभागों में होगी। 11 बजे पहुंचना होगा। यह आरएसी उन छात्रों की हैं जो पूर्व में हो चुके इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सके थे। वहीं इतिहास विषय की आरडीसी 21 सितंबर को होगी। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

2024-09-14 10:29:55

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan