CCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में यूजी पंजीकरण खत्म, पहली मेरिट आज

CCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में यूजी पंजीकरण खत्म, पहली मेरिट आज

चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में स्नातक प्रथम वर्ष ऑनर्स सहित डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण सोमवार रात खत्म हो गए। विवि, कैंपस में स्नातक के सभी विषयों की पहली कटऑफ आज देर शाम जारी कर देगा। कैंपस में शाम पांच बजे तक स्नातक की 1562 सीटों पर 8777 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराए हैं। कैंपस में स्नातक कोर्स का यह रिकॉर्ड है। कैंपस में एक-एक सीट पर पांच से ज्यादा छात्रों की दावेदारी रहेगी। पहली बार शुरू हो रहे यूजी ऑनर्स में कई विषयों में सीटों से 20 गुना अधिक तक आवेदन हैं। पहली कटऑफ 90 फीसदी से ऊपर जाने की उम्मीद है।नर्सिंग की परीक्षाएं 15 से: विवि में बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर और एमएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय और बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी।विषय सीट आवेदनबीए-एलएलबी 60 843अंग्रेजी 27 714इतिहास 27 670बीबीए 60 769बीकॉम 120 632केमेस्ट्री 60 502बॉयोटेक 30 468कंप्यूटर साइंस 60 436अर्थशास्त्रत्त् 27 393राज.विज्ञान 27 357भूगोल 40 304गणित 27 283फूड माइक्रो. 30 264जूलॉजी 27 216फिजिक्स 27 186बॉटनी 27 150बीपीईएस 60 136योगा साइंस 60 129मनोविज्ञान 27 126बीए-जेएमसी 60 112समाजशास्त्रत्त् 27 109सर्टि.रशियन 20 102हिन्दी 27 91सर्टि.फ्रेंच 20 83-उक्त विषय केवल कैंपस केकॉलेजों में अभी चलते रहेंगे पंजीकरणविवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अभी 15 जुलाई तक जारी रहेंगे। कॉलेजों में पहली मेरिट 16 जुलाई को जारी होने की उम्मीद है। कॉलेजों में 70 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।

2024-07-09 14:03:25

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan