
CCSU Admission : कैंपस में रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त तक, कॉलेज पर फैसला आज
सत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए चौ. चरण सिंह विवि कैंपस के कोर्स के लिए पंजीकरण आठ जुलाई की रात 12 बजे बंद हो जाएंगे। कैंपस की पहली मेरिट दस जुलाई तक आएगी। विवि से संबद्ध कॉलेजों में पंजीकरण की अंतिम तिथि पर आज फैसला होगा। कॉलेजों में भी स्नातक प्रथम वर्ष की पहली मेरिट 15 जुलाई तक आने की उम्मीद है। विवि के अनुसार जो छात्र कैंपस में स्नातक डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश चाहते हैं वे आठ जुलाई तक हर हाल में ऑनलाइन पंजीकरण करा लें। एलएलएम, एमएड की उत्तर कुंजी जारीविवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में एलएलएम-एमएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। विवि के अनुसार यदि छात्रों को उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो वे सात जुलाई की रात 12 बजे तक ccsuomr2024@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके बाद छात्रों की कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। चुनौती मूल्यांकन का परिणाम घोषितविवि ने विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र विवि वेबसाइट से चुनौती मूल्यांकन के बाद के अंकों केा देख सकते हैं। कई छात्रों के अंकों में बदलाव हुआ है, जबकि कुछ के नंबर पहले से कम हुए हैं।बीवॉक मेडिकल लैब के पेपर आठ सेविवि में बीवॉक मेडिकल लैब एंड मॉलीक्यूलर डॉयग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ से 12 जुलाई तक 11 बजे से होंगी। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।दसवीं इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट की परीक्षा 20 जुलाई कोयूपी बोर्ड में दसवीं के लिए इम्प्रूवमेंट एवं कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा 20 जुलाई को आठ से 11.15 बजे तक होगी। इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा भी इसी दिन दो बजे से होगी। छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर केंद्रों पर निर्धारित समय से 45 मिनट पहले पहुंच सकेंगे। एमआईईटी में सात जुलाई को प्लेसमेंट ड्राइवमेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में टीसीएस सात जुलाई को टीसीएस एनक्यूटी प्लेसमेंट प्रक्रिया करेगी। इसमें बीटेक इंजीनियरिंग की सभी ब्रांच से 350 से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे। छात्रों का टीसीएस निंजा, टीसीएस डिजिटल, टीसीएस प्राइम पोस्ट के लिए इंटरव्यू होंगे। इसके लिए सालाना पैकेज नौ लाख होगा। टीसीएस के 25 पैनल में टीसीएस के 60 साक्षात्कारकर्ता छात्रों को चयनित करेंगे। प्लेसमेंट ड्राइव में केवल वही छात्र हिस्सा लेंगे जो पहले ही ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan