
CCSU-20 मार्च को एग्जाम, चौ.चरण सिंह विवि की मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड कंपनी की लापरवाही की भेंट चढ़े
नहीं अपलोड हुए प्रवेश पत्र एनईपी फॉर्म भी अटकेमेरठ, प्रमुख संवाददाता। 20 मार्च से प्रस्तावित चौ.चरण सिंह विवि की मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र कंपनी की लापरवाही की भेंट चढ़ गए हैं।बीती परीक्षाओं की तरह इस बार भी कंपनी निर्धारित समय पर प्रवेश पत्र लाइव नहीं कर पाई। विवि ने दस मार्च से प्रवेश पत्र अपलोड होने का दावा किया था, लेकिन सोमवार देर रात तक भी प्रवेश पत्र लाइव नहीं हो सके। कंपनी ने अब विवि को 13 मार्च का समय दिया है। उक्त परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को शामिल होना है। विवि पहले ही परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर चुका है।नहीं खुल रहे एनईपी के परीक्षा फॉर्म : सात मार्च से शुरू हुए एनईपी सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भी नहीं खुल पा रहे हैं। सोमवार तक मात्र 175 परीक्षा फॉर्म ही भरे गए हैं जबकि छात्रों की संख्या 65 हजार से अधिक हैं। विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भी यह कंपनी सही से नहीं भरवा सकी थी। कॉलेजों का दावा है कि वेबसाइट पर एनईपी परीक्षा फॉर्म नहीं खुल पा रहे हैं। छात्र कॉलेजों के चक्कर काट रहे हैं और समाधान कुछ नहीं हो रहा।79 केंद्रों पर होंगी विवि की मुख्य परीक्षाएं : 20 मार्च से प्रस्तावित यूजी-पीजी प्राइवेट-रेगुलर वार्षिक मुख्य परीक्षाएं 79 केंद्रों पर होंगी। विवि ने सोमवार को परीक्षा केंद्र एवं नोडल सेंटर की सूची जारी कर दी। मेरठ में सर्वाधिक 20 केंद्र बनाए हैं। गाजियाबाद में 10 केंद्र बने हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan