
CBSE Sample Paper 2024-25: सीबीएसई 10वीं 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर जारी, इस Link से करें डाउनलोड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर व मार्किंग स्कीम जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी सीबीएसई अकादमिक की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। फरवरी-मार्च 2025 में परीक्षा में बैठने वाले वाले विद्यार्थियों को इन्हीं सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम को ध्यान में रखकर तैयारी करनी होगी। इन सैंपल पेपर्स को डाउनलोड करके अभ्यर्थी प्रश्न पत्र के तरीके, मार्किंग, परीक्षा पैटर्न सहित अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं जिससे आपको बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर ढंग से तैयारी करने में मदद मिलेगी।सीबीएसई ने इस संबंध में नोटिस जारी कर कहा,'बोर्ड हर सत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल प्रश्न पत्र और मार्किंग स्कीम जारी करता है। सैंपल पेपर का मकसद पाठ्यक्रम की एकरूपता और व्यापकता संबंधी दिशानिर्देशों के साथ प्रश्न पत्र का प्रारूप प्रस्तुत करना है। इसके साथ ही सैंपल प्रश्न पत्र, प्रश्नपत्रों की रूपरेखा व कक्षा में शिक्षण तथा अधिगम गतिविधियों को जीवनोपयोगी बनाए जाने की अवधारणा विकसित करने के लिए उपयोगी है।'शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर के लिंक इस प्रकार हैं -https://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSX_2024-25.htmlhttps://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSXII_2024-25.htmlबोर्ड ने कहा कि किसी भी भी जानकारी या सुझाव के लिए cbsesqp@cbseshiksha.in पर ईमेल करें।मार्किंग स्कमी सभी प्रमुख विषयों जैसे अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, लेखा, व्यावसायिक अध्ययन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान आदि के लिए जारी कर दी गई है। इसके अलावा छात्र असमिया, बंगाली, भरतनाट्यम, भूटिया, हिंदुस्तानी संगीत (गायन), कर्नाटक संगीत-मेलोडिक वाद्ययंत्र, कर्नाटक संगीत-ताल वाद्ययंत्र, कर्नाटक संगीत-गायन, चित्रकला, अरबी जैसे विषयों की मार्किंग स्कीम भी देख सकते हैं।इससे पहले जून में सीबीएसई ने विभिन्न स्किल विषयों के पाठ्यक्रम और सामग्री में संशोधन की घोषणा की थी, जो 2024-25 शैक्षणिक वर्ष से लागू होंगे। ये बदलाव कक्षा 11वीं के लिए वेब एप्लीकेशन, कक्षा 10वीं के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और कक्षा 9वीं और 11वीं के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सिलेबस को प्रभावित करेंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan