CBSE : सीबीएसई 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षा किताब खोलकर दे सकेंगे छात्र, साल के अंत में बड़े बदलाव की तैयारी

CBSE : सीबीएसई 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षा किताब खोलकर दे सकेंगे छात्र, साल के अंत में बड़े बदलाव की तैयारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) इस साल से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए ओपन बुक एग्जाम सिस्टम शुरू करने की तैयारी कर रहा है। नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए लाए गए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क की सिफारिशों के मद्देनजर सीबीएसई ने 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नवंबर माह में प्रायोगिक तौर पर ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने कुछ स्कूलों में कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जबकि कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए अंग्रेजी, गणित और जीव विज्ञान विषयों के लिए ओपन बुक टेस्ट आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। सीबीएसई देखेगा कि ओपन बुक एग्जाम में विद्यार्थियों को पेपर पूरा करने में कितना समय लग रहा है। आपको बता दें कि ओपेन बुक एग्जाम में विद्यार्थियों को अपने साथ किताबें, नोट्स, रिफ्रेंस मैटीरियल परीक्षा में ले जाने की छूट मिलती है। वे एग्जाम हॉल में किताबें व नोट्स खोलकर इनकी मदद से परीक्षा दे सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कोरोना महामारी के समय स्टूडेंट्स को ओपेन बुक एग्जाम (ओबीई) मोड से परीक्षा देने का मौका दिया था।हालांकि ओबीई वाला सिस्टम वर्तमान में चल रही बंद किताब वाली परीक्षाओं से आसान नहीं है। अकसर  ओबीई अधिक मुश्किल साबित होते हैं। दरअसल ओपन-बुक टेस्ट किसी छात्र की याददाश्त का नहीं बल्कि किसी विषय के प्रति उसकी समझ, विश्लेषण करने और कॉन्सेप्ट को लागू की क्षमता का आकलन करता है। यह केवल किताब में लिखे टेस्क्ट को उत्तर पुस्तिका पर लिखना नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ओबीई को ट्रायल तौर पर इस साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित करने का प्रस्ताव है। इससे मिले अनुभव के आधार पर बोर्ड यह तय करेगा कि कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए उसके सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के मूल्यांकन के इस रूप को अपनाया जाना चाहिए या नहीं। इस ट्रायल के दौरान बच्चों में उच्च स्तरीय थिंकिंग स्किल, एप्लीकेशन, विश्लेषण, आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच व समस्या सुलझाने की क्षमताओं का आकलन करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।CBSE : साल में दो बार 10वीं 12वीं परीक्षा वाला रूल इस साल से नहीं, शिक्षा मंत्री ने बताया कब से लागू होगा यह नया नियमबोर्ड चाहता है कि जून माह तक ओबीई पायलट प्रोजेक्ट का डिजाइन और डेवलपमेंट का काम पूरा हो जाए। इसके लिए उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से सलाह मशविरा करने का भी फैसला किया है जिसने कोविड महामारी के दौरान ओपन बुक टेस्ट की शुरुआत की गई थी।

2024-02-22 15:52:54

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan