CBSE में मिले थे इतने कम मार्क्स, आज हैं करोड़पति

CBSE में मिले थे इतने कम मार्क्स, आज हैं करोड़पति

Ankur Warikoo 12th class Marksheet : सीबीएसई बोर्ड 2024 के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं। स्टूडेंट्स अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मशहूर आंत्रप्रेन्योर, राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर अंकुर वारिकू ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट शेयर की है। वह 1998 में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। उन्हें सभी विषयों में 100 में से 80 से अधिक अंक प्राप्त हुए थे लेकिन अंग्रेजी में सिर्फ 57 नंबर मिले थे। 12वीं की मार्कशीट शेयर करते हुए वह कैप्शन में लिखते हैं कि - 'मैंने सच में ऐसे तबाही की उम्मीद नहीं की थी। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि जैसे मैं हार गया हूं। लेकिन आज मुझे लोग एक कम्युनिकेटर कहते हैं। जो एक कॉन्फिडेंट स्पीकर है। आपके मार्क्स आपकी काबिलियत को नहीं  करते हैं। बल्कि टैलेंट आपकी असली क्षमता को दर्शाता है। यह सुझाव आप मुझसे लें, जो कई बार फेल हुए हैं। आपके पास आपका समय है। आपके पास आप हैं। इसका सही ढंग से सदुपयोग करें।12वीं में मिले थे इतने मार्क्सअंकुर वारिकू को साल 1998 की सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कैमिस्ट्री में सबसे ज्यादा 93 अंक, कंप्यूटर साइंस में 89, फिजिक्स में 87, मैथ्स में 83 और इंग्लिश में सबसे कम 57 अंक हासिल किए थे। ऐसे में वह 500 अंकों में कुल 409 अंकों के साथ 12वीं में पास हुए थे।कौन हैं अंकुर वारिकू ?अंकुर वारिकू एक भारतीय आंत्रप्रेन्योर हैं। इनका नाम भारत के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल हैं। अंकुर विदेश में रहते हैं। एक राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर उन्होंने खूब नाम कमाया है। आज वह करोड़ों के बिजनेस के मालिक हैं। लोगों के बीच फाइनेंसशियल कोच के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं और एक एजुकेटर के रूप में भी फेमस हैं।

2024-04-05 13:18:03

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan