
CBSE Exam : सीबीएसई ने जन्मतिथि लिखने के पैटर्न में किया बदलाव, स्कूलों को निर्देश जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2025-26 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। इससे पहले बोर्ड ने नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन करानेवाले छात्रों के जन्मतिथि लिखने के तरीके में बदलाव किया है। इससे संबंधित अधिसूचना बोर्ड द्वारा शुक्रवार को जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार अब विद्यार्थियों को जन्मतिथि और वर्ष का अंक में तो जन्म महीना अक्षर में अंकित करना होगा। यह पैटर्न न केवल रजिस्ट्रेशन में प्रभावी होगा, बल्कि यही पैटर्न परीक्षा के लिए भरे जानेवाले आवेदन पत्र और प्रमाणपत्रों में भी लागू होगा। इसके अनुसार यदि किसी विद्यार्थी की जन्मतिथि एक फरवरी दो हजार पांच है, तो इसे वे 01-FEB-2005 लिखेंगे। 01-02-2005 लिखा हुआ गलत माना जाएगा।बोर्ड के इस निर्णय को लेकर जिले में सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त स्कूलों के संगठन सहोदया के सतीश कुमार ने बताया कि पहले पूरी जन्मतिथि अंकों में दर्ज होने पर कई तरह की परेशानी होती थी। अंकों में लिखने के चलते दिन और महीने को समझने में परेशानी आती थी। देश में कहीं डीडी-एमएम-वाईवाई फॉर्मेट तो कहीं एमएम-डीडी-वाईवाई फॉर्मेट में इसे लिखने का चलन है। अब नई व्यवस्था में जन्मतिथि को लेकर किसी भी तरह का असमंजस नहीं होगा।कुमार ने बताया कि बोर्ड ने इसबार कई और भी बदलाव किए हैं। इनमें एक बार विवरण भर कर बोर्ड को भेज दिए जाने पर उनमें किसी भी तरह का सुधार नहीं किया सकेगा। अभी तक स्कूल विद्यार्थियों या उनके अभिभावकों के आग्रह पर जन्मतिथि से लेकर नाम तक में परीक्षा से पहले तक बदलाव कर देते थे। इससे बोर्ड को डाटा सुधारने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब बोर्ड ने परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद ही किसी भी तरह के बदलाव की अनुमति देने का आदेश दिया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan