
CBSE Class 12th 2024 result Declared:सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी, टॉपर्स लिस्ट नहीं होगी जारी
CBSE Class 12th result :सीबीएसई ने आज 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in पर जारी किए गए। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई रिजल्ट लिंक सीबीएसई ने अचानक से रिजल्ट जारी कर सभी को चौंका दिया है। सीबीएसई ने बीते कुछ समय से देश में टॉपर की सूची का जारी करना बंद कर दिया है। सीबीएसई 12वीं क्लास में इस साल कुल 1633730 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 1621224 परीक्षा में बैठे थे और करीब 1426420 पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत 87.98 प्रतिशत रहा है। इस बार रिजल्ट में वृद्धि हुईहै। त्रिवेंद्रम रिजन ने सभी रिजन में बाजी मार12वीं कक्षा के नतीजों के तहत 99.91 फीसदी पास फीसद के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर रहा। इसके बाद विजयवाड़ा का पास फीसद 99.04 फीसदी, चेन्नई का पास फीसद 98.47 फीसदी, बैंगलुरु का पास फीसद 96.95 फीसदी, फिर दिल्ली वेस्ट रीजन का पास फीसद 95.64 फीसदी, दिल्ली ईस्ट का पास फीसद 94.51 फीसदी, चंडीगढ़ का पास फीसद 91.09 फीसदी, पंचकुला का पास फीसद 90.26 फीसदी, पूणे के पास फीसद 89.78 फीसदी, अजमेर का 89.53 फीसदी, देहरादून का पास फीसद 83.82 फीसदी, भुवनेश्वर का पास फीसद 83.34 फीसदी और भोपाल का पास फीसद 82.46 फीसद दर्ज हुआ।इससे पहले सीबीएसई ने कहा था कि दसवीं, 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन यूं बिना बताए सीबीएसई ने सभी को सरप्राइज दिया है। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10, 12 के नतीजे 12 मई, 2023 को घोषित किए गए थे। इसलिए इस साल भी उम्मीद जताईजा रही है कि नतीजे 12 मई से पहले घोषित कर दिए जाएंगे। पिछले साल कक्षा 10वीं के लिए कुल पास फीसदी 93.12% रहा था, जबकि सीबीएसई 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan