
CBSE Board Result 2024: क्या इस साल होगी 10वीं- 12वीं के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी?
CBSE Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा। हालांकि अभी तक बोर्ड ने परीक्षा के लिए कोई तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय की घोषणा जल्द की जाएगी।इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और कक्षा 12वीं के 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक परीक्षाएं आयोजित की गई थी। रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर की जाएगी। इसके अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर और लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career पर भी देखें जा सकेंगे। बता दें, पिछले साल सीबीएसई के दोनों कक्षाओं के रिजल्ट 12 मई 2023 को जारी किए गए थे। आइए जानते हैं पिछले कई सालों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास पास प्रतिशत कितना रहा।सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत2023: 87.33 प्रतिशत2022: 92.71 प्रतिशत2021: 99.37 प्रतिशत2020: 88.78 प्रतिशत2019: 83.4 प्रतिशतसाल 2019 से 2021 तक पास प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन साल 2023 में पास प्रतिशत में गिरावट देखी गई। पिछले साल 12वीं कक्षा में पास प्रतिशत 87.33 प्रतिशत था जो पिछले वर्ष 2022 के 92.71 प्रतिशत से से कम था।सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत2023: 93.12 प्रतिशत2022: 94.40 प्रतिशत2021: 99.04 प्रतिशत2020: 91.46 प्रतिशत2019: 92.45 प्रतिशतपिछले पांच सालों में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 90% से अधिक ही रहा है। साल 2022 में 94.40 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे, वहीं 2023 में 93.12 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। साल 2022 की तुलना में 2023 का रिजल्ट कम रहा था। अब देखना ये है कि इस साल दोनों कक्षाओं के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी होती है या नहीं।बता दें, हाल ही में, बोर्ड ने घोषणा की थी कि स्कूलों के साथ डिजिलॉकर एक्सेस कोड शेयर कर दिए गए हैं। जिससे पता लगाया जा सकता है,कक्षा 10, 12 के रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा के बाद कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट तक पहुंचने के लिए स्टेप-वाइज गाइडेंस भी जारी की है। जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan