CBSE Board: जारी हुए 12वीं के नतीजे, स्टूडेंट्स इन स्टेप्स की मदद से DigiLocker पर देख सकेंगे मार्कशीट

CBSE Board: जारी हुए 12वीं के नतीजे, स्टूडेंट्स इन स्टेप्स की मदद से DigiLocker पर देख सकेंगे मार्कशीट

CBSE Board Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल 87.98% छात्र पास हुए हैं।  जो छात्र परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं इसके अलावा रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career/results/ पर भी अपलोड किया गया है। इसी के साथ छात्र रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी देख सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे करना होगा चेक।CBSE 12th Result 2024- Direct Link जिन छात्रों ने अभी तक अपना डिजिलॉकर अकाउंट नहीं बनाया है, वे जल्द से जल्द बना लें। क्योंकि बाद में स्कूल प्रशासन प्रत्येक छात्रों को व्यक्तिगत रूप से एक्सेस कोड आवंटित करेगा।पिछले हफ्ते, सीबीएसई ने कहा था कि कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना है। हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने के की कंफर्म तारीख के बारे में नहीं बताया था और अचानक से आज रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्रों को बता दें, सीबीएसई बोर्ड की मार्कशीट तक पहुंचने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की आवश्यकता होगी। ये सभी डिटेल्स एडमिट कार्ड में लिख हैं।इस साल, सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गईं।  साल 2024 में बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 39 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।CBSE Results 2024: यहां देखें कैसे रहे थे पिछले 5 सालों के कक्षा 10वीं के रिजल्ट2023: 93.12 प्रतिशत2022: 94.40  प्रतिशत2021: 99.04  प्रतिशत2020: 91.46  प्रतिशत2019: 92.45 प्रतिशतCBSE Results 2024: यहां देखें कैसे रहे थे पिछले 5 सालों के कक्षा 12वीं के रिजल्ट2023: 87.33  प्रतिशत2022: 92.71  प्रतिशत2021: 99.37  प्रतिशत2020: 88.78  प्रतिशत2019: 83.4  प्रतिशतबता दें,  सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होगी।  सीबीएसई ने स्कूलों के लिए डिजिलॉकर के 6 अंकों के एक्सेस कोड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने अभी तक अपना डिजिलॉकर अकाउंट नहीं बनाया है, वे जल्द से जल्द बना लें। क्योंकि बाद में स्कूल प्रशासन प्रत्येक छात्रों को व्यक्तिगत रूप से एक्सेस कोड आवंटित करेगा।CBSE Board Results 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए छात्र डिजिलॉकर अकाउंट के जरिए देख सकेंगे रिजल्टस्टेप 1-   सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbsस्टेप 2- अब "Get Started with Account Confirmation" लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3- अब अपनी कक्षा चुनें।स्टेप 4- अपना स्कूल कोड, रोल नंबर और आपके स्कूल से दिया गया 6 अंकों का एक्सेस कोड दर्ज करें।स्टेप 5- अब "Next" पर क्लिक करें।स्टेप 6- अब अपना अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।स्टेप 7- अब  "Submit" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 8- अपनी "Date of Birth" दर्ज करें (केवल कक्षा 12वीं के लिए)।स्टेप 9- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।स्टेप 10- अब ओटीपी को सबमिट करें।स्टेप 11- आपका डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।स्टेप 12- अब "Go to DigiLocker Account" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 13- जिसके बाद "Issued Documents Section" पर जाएं।स्टेप 14- सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। 

2024-05-13 12:29:19

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan