CBSE Board 12th Result 2024 Declared : सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें Direct Link

CBSE Board 12th Result 2024 Declared : सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें Direct Link

CBSE Board 12th Result Declared : सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE 12th Result 2024) घोषित कर दिए गए हैं। CBSE Board  12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट  DigiLocker कोड्स  और उमंग एप से भी चेक किया जा सकता है। बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल 12वीं कक्षा के लिए 1633730 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1621224 उपस्थित हुए और 1426420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं कक्षा में कुल पास प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है, जो एक सुधार है पिछले वर्ष के 87.33 प्रतिशत रहा था।Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2024 (Link 1)Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2024 (Link 2) Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2024 (Link 3) CBSE 12th Result 2024 Live: cbseresults.nic.in पर ऐसे चेक करें नतीजेCBSE 12th Result 2024 Live: ऐसे चेक करें 12वीं के नतीजेस्टेप-1 - सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर क्लिक करें।स्टेप-2 -  होम पेज पर जाकर कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।स्टेप-3 -  अपनी क्लास को सिलेक्ट और लॉग इन डिटेल्स सब्मिट करेंस्टेप-4 -  CBSE रिजल्ट देखें और इसका प्रिंट आउट भी ले लें।स्टूडेंट्स अब एक छह अंकों के सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर ( DigiLocker ) से अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। यह छह अंकों का सिक्योरिटी पिन उन्हें अपने स्कूल से मिलेगा। इस पिन की मदद से स्टूडेंट्स डिजिलॉकर अकाउंट पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट व सर्टिफिकेट समेत विभिन्न एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर पाएंगे। सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए इस वर्ष भी टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की है।  पिछले वर्ष भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी। स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई थी। 

2024-05-13 11:56:55

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan