CBSE Board 12th Result: 12वीं में त्रिवेंद्रम रहा अव्वल, देखें रीजन वाइज लिस्ट

CBSE Board 12th Result: 12वीं में त्रिवेंद्रम रहा अव्वल, देखें रीजन वाइज लिस्ट

CBSE Board Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 13 मई को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजे छात्र आधिकारिक वेबसाइट -cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, digilocker.gov.in, UMANG ऐप और लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career/results/ पर देख सकते हैं। इस साल कक्षा 12वीं के पास प्रतिशत 87.98% रहा है जो पिछले साल के 87.33% से 0.65 प्रतिशत अधिक है।रीजन वाइज बात करें तो, इस साल कक्षा 12वीं के नतीजों के तहत 99.91%  के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर रहा है। इसके बाद विजयवाड़ा 99.04%, चेन्नई 98.47% बेंगलुरु 96.95%, फिर दिल्ली वेस्ट 95.64%, दिल्ली ईस्ट 94.51%, चंडीगढ़ 91.09%, पंचकुला90.26%, पुणे  89.78%, अजमेर 89.53%, देहरादून 83.82%, भुवनेश्वर 83.34%  और भोपाल 82.46%  पास प्रतिशत रहा है।CBSE 12th Result 2024- Direct Link इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 91.52 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष 90.68 प्रतिशत था।  लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 प्रतिशत है। पिछले साल यह 84.67पास था। लड़कियों ने लड़कों से 6.40 प्रतिशत अंक बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 50 प्रतिशत है, ये पिछले साल यह 60% था.इसी के साथ बता दें,कक्षा 12वीं की सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित की जाएगी। सप्लीमेंट्री और इवैल्यूएशन के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा और बोर्ड छात्र से कोई ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं करेगा।CBSE Result 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड करें 12वीं का रिजल्ट  स्टेप 1: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।स्टेप 2 :  अब "CBSE 12th Result 2024" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।स्टेप  4: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा।  

2024-05-13 12:55:54

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan