CBSE : 9वीं कक्षा में 7वें विषय का मिलेगा विकल्प, 10वीं का रिजल्ट इसी बदलाव के साथ जारी होगा

CBSE : 9वीं कक्षा में 7वें विषय का मिलेगा विकल्प, 10वीं का रिजल्ट इसी बदलाव के साथ जारी होगा

सीबीएसई के नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इस सत्र (2024-25) से 7वें विषय का विकल्प मिलेगा। बोर्ड ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत यह बदलाव किया है। यह विषय भाषा का होगा और छात्रों को इस अनिवार्य रूप से लेना होगा। इस प्रकार अब हिंदी और अंग्रेजी के साथ एक तीसरी भाषा की भी पढ़ाई करनी होगी। यह संस्कृत या क्षेत्रीय भाषा हो सकती है। बोर्ड ने स्कूलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया है। अब विद्यार्थी पांच मुख्य विषय के साथ दो विषय की परीक्षा देंगे। अभी तक पांच मुख्य विषयों के साथ एक स्किल बेस्ड वैकल्पिक विषय (छठे विषय) के रूप में विद्यार्थी पढ़ते थे। मुख्य विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, सोशल साइंस और गणित विषय होता है। इसके अतिरिक्त छठे विषय के रूप में छात्र संस्कृत, इकोनॉमिक्स, आईटी आदि विषय का चयन करते हैं। आईटी का प्रचलन सबसे अधिक है।10वीं में पढ़नेवाले विषय को चुनेंगेसीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि कक्षा नौवीं और 10वीं एक कंपोजिट कोर्स है। विद्यार्थियों को विषय चुनने के दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि नौवीं में केवल वही विषय लें, जो वह 10वीं में जारी रखना चाहते हैं। इसी तरह बेसिक मैथमेटिक्स चुनने वाले छात्र 11वीं में एप्लाइड मैथ्स को वैकल्पिक विषय के रूप में ले सकते हैं, लेकिन उन्हें स्टैंडर्ड मैथ लेने की अनुमति नहीं मिलेग, जबकि स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स चुनने वाले छात्र 11वीं में उपलब्ध दो मैथ विषय में से कोई भी चुन सकते हैं।लापरवाही आई सामने, मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए 10,765 आवेदनफेल होने पर वैकल्पिक विषय से बदल सकेंगे अंकइस बदलाव का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। यदि कोई छात्र तीन जरूरी विषय विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान में से किसी एक में असफल हो जाता है और स्किल सब्जेक्ट (छठे ऑप्शनल सब्जेक्ट) में पास हो जाता है, तो उस सब्जेक्ट को स्किल सब्जेक्ट से बदल दिया जाएगा और रिजल्ट दिया जाएगा। 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इसी बदलाव के साथ जारी होगा। साथ ही यदि कोई छात्र पहले पांच विषय में से किसी भी भाषा विषय में फेल हो जाता है, तो उसे छठे सब्जेक्ट के रूप में ली गई भाषा से बदल दिया जाएगा। यह तब लागू होगा, जब सातवें विषय के रूप में लिए गए भाषा विषय में छात्र पास हो।

2024-06-01 08:52:27

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan