
CBSE 12th Maths Paper: ये सेक्शन रहा सबसे मुश्किल, छात्रों को लंबा लगा मैथ का पेपर, पढ़ें एनालिसिस
CBSE Board 12th Math Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 9 मार्च, 2024 को कक्षा 12वीं के लिए मैथेमेटिक्स और एप्लाईड मैथमेटिक्स के पेपर आयोजित किए गए थे। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देश और विदेश में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई थी। अब परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों और शिक्षकों ने प्रश्न पत्र से जुड़े रिएक्शन दिए हैं। आइए जानते हैं कैसी रही है परीक्षा, कौनसा सेक्शन रहा सबसे मुश्किल।लखनऊ के जीडी गोयनका स्कूल के छात्रों ने कहा कि एप्लाइड मैथेमेटिक्स का प्रश्न पत्र एनसीईआरटी डॉक्यूमेंट्स के कॉन्सेप्ट और मैटेरियल पर आधारित थे। इसी के साथ छात्रों ने कहा, पैपर का पैटर्न सीबीएसई सैंपल पेपर के साथ अच्छी तरह से मेल खाते हैं। जिसकी वजह से प्रश्नों को हल करने में आसानी हुई।जहां कुछ छात्रों को प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्न आसान लगे, वहीं कुछ छात्रों को केस-स्टडी प्रश्न, एस्सेशन रीजनिंग क्वेश्चन और इंटीग्रेशन, थ्री डाइमेंशनल ज्योमेट्री के प्रश्न काफी मुश्किल लगे।विद्याज्ञान स्कूल के कोऑर्डिनेटर सत्यदेव पचौरी ने कहा, “ मैथ्स के पेपर में पूछे गए अधिकांश प्रश्न छात्रों की समझ में थे। छात्रों को केस स्टडीज के अंतर्गत तैयार किए गए प्रश्नों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।आईआईटी वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम की पीजीटी मैथ्स के शिक्षक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि, “ सीबीएसई कक्षा 12वीं मैथेमेटिक्स का प्रश्न पत्र सीबीएसई कक्षा 12वीं के सैंपल पेपर की तुलना में कठिन था और छात्रों ने महसूस किया, कि इंटीग्रेशन प्रश्नों का स्तर मुश्किल रहा। इसी के साथ प्रश्नपत्र भी लंबा और समय लेने वाला था। अधिकांश छात्रों को लगा कि “सेक्शन D” कठिन और समय लेने वाला लगा था”वहीं कक्षा 12वीं की एक छात्रा अनुप्रिया तिवारी कहती हैं, “प्रश्न पत्र का स्तर एवरेज था, लेकिन थोड़ा लंबा था। MCQ जैसे प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता पड़ रही थी, वहीं कुल मिलाकर पेपर मध्यम और स्कोरिंग था''एलपीएस साउथ सिटी के एक छात्र आदित्य बाजपेयी ने कहा कि, “प्रश्न पत्र आसान था, लेकिन लंबा था, इसलिए इसे निर्धारित समय के भीतर खत्म करना काफी मुश्किल रहा। अधिकांश प्रश्न एनसीईआरटी से पूछे गए थे और कुछ पिछे वर्ष के प्रश्न पत्र से पूछे गए थे”
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan