
CBSE 12th Exam 2025: सीबीएसई 12वीं परीक्षा में योग्यता आधारित पूछे जाएंगे 50 प्रतिशत प्रश्न
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025 में होनी वाली 12वीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार के प्रश्न पत्र में बच्चों में सोच कौशल का आकलन करने के लिए योग्यता आधारित प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे। इस बार प्रश्न पत्र में ऐसे प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी है। वहीं लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या को कम कर दिया है। सीबीएसई ने वास्तविक दुनिया की स्थितियों में ज्ञान को लागू करने की उनकी क्षमता का आकलन करने के लिए भी पैटर्न में बदलाव किया है। इनमें बच्चों से तर्क आधारित, केस स्टडी आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। बच्चों की विषय में संकल्पना बेहतर करने के लिए यह बदलाव किया गया है।50 प्रतिशत होंगे योग्यता आधारित प्रश्नइस बार के प्रश्न पत्र में 50 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न केवल 30 प्रतिशत ही पूछे जाएंगे। बच्चे लिखने से ज्यादा सोचने पर जोर लगाए और किसी भी प्रश्नों का उत्तर विश्लेषण के बाद दें कि ऐसे प्रश्नों की संख्या दस प्रतिशत बढ़ा दी गई है। इससे पहले 40 प्रतिशत ही ऐसे सवाल पूछ जाते थे। वहीं लघु-दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या को घटाकर 40 से 30 प्रतिशत किया गया है।अहम बिंदु- सीबीएसई ने 12वीं के प्रश्न पत्र की शैली में किया बदलाव- सोच कौशल के आकलन को बढ़ावा देना मकसद- 30 प्रतिशत प्रश्न होंगे लघु और दीर्घ उत्तरीय- सीबीएसई ने सैंपल पेपर भी किया है जारी- मार्किंग स्कीम भी समझ सकेंगे छात्रसैंपल पेपर की ले सकते हैं मदद, मार्किंग स्कीम से भी हो सकते हैं अवगतसीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी विषयों का सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है। www.cbse.nic.in पर जाकर बच्चे सैंपल पेपर डाउनलोड किया जा सकता है। छात्र-छात्राएं मार्किंग स्कीम से भी अवगत हो सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan