CAT 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ मैजनेमेंट जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानें क्या बढ़ेगी आवेदन फीस?

CAT 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ मैजनेमेंट जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानें क्या बढ़ेगी आवेदन फीस?

IIM CAT 2024 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैजनेमेंट (IIM) जल्द ही  कॉमन एडमिशन टेस्ट  (CAT 2024) का नोटिफिकेशन जारी करेगा। जिसके जारी होने के बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।  फॉर्म भरने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।CAT 2024 का नोटिफिकेशन जुलाई में जारी होने की उम्मीद है और रजिस्ट्रेशन अगस्त 2024 में शुरू होने की उम्मीद है।  हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं कहा जा सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे संयम बनाएं रखें  और नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक कर रहें।जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाएलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, जो उम्मीदवार CAT के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए [अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)  कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अंक 45% निर्धारित किए गए हैं।जानें आवेदन फीस के बारे मेंरजिस्ट्रेशन फीस एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये और अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2400 रपये होगा। आवेदन फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। एक बार भुगतान की गई फीस किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जाएगी। वहीं आवेदन फीस में बढ़ोतरी होती है या नहीं, ये जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पता चलेगा।CAT Registration 20224: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए ऐसे करना है आवेदनस्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाएं।स्टेप 2- "CAT Registration 2024" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3- अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अन्य डिटेल्स दर्ज करें।स्टेप 4- आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।स्टेप 5-  डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेंना न भूलें।

2024-07-14 16:27:10

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan