CAT 2024 Correction Window: कल 30 सितंबर तक CAT 2024 करेक्शन विंडो iimcat.ac.in पर रहेगी ओपन, जानें डिटेल्स

CAT 2024 Correction Window: कल 30 सितंबर तक CAT 2024 करेक्शन विंडो iimcat.ac.in पर रहेगी ओपन, जानें डिटेल्स

CAT 2024 Edit Window: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), कलकत्ता कल 30 सितंबर को CAT 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को बंद कर देगी। इसलिए अगर आप ने CAT 2024 के लिए आवेदन किया है और आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं लेकिन अभी तक आप ने करेक्शन नहीं की है तो अभी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाइए और अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कीजिए। कैंडिडेट के लिए CAT 2024 करेक्शन विंडो को 27 सितंबर से ओपन किया हुआ है। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 30 सितंबर शाम 5 बजे तक ओपन रहेगी।CAT 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कैसे करें-1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।3. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करना होगा।4. इसके बाद आपको करेक्शन फीस जमा करनी होगी और सबमिट करना होगा।5. अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।परीक्षा पैटर्न CAT परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल होंगे,  (1) डाटा इंटरप्रिटेशन, (2) वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और (3) क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड साल 2024 कैट प्रश्न पत्र में दो प्रकार के प्रश्न होंगे। मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) और टाइप-इन-द-आंसर (TITA), जिसमें कुल 198 अंक होंगे।बता दें, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) करने वालों के लिए, 21 आईआईएम और 1,000 से अधिक अन्य एमबीए संस्थान हैं जो CAT स्कोर स्वीकार करते हैं। नॉन-IIM B-स्कूलों में FMS दिल्ली, SJMSoM IIT मुंबई, MDI गुड़गांव, DoMS IIT दिल्ली और SPJIMR मुंबई शामिल हैं।

2024-09-29 20:56:04

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan