Canara Bank Vacancy 2024: केनरा बैंक में 3000 पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

Canara Bank Vacancy 2024: केनरा बैंक में 3000 पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

Canara Bank Vacancy 2024: अगर आपका सपना भी बैंक में नौकरी करने का है तो आपके लिए बैंक में नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका आ गया है। केनरा बैंक में 3000 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाना होगा और आवेदन करने की प्रक्रिया 21 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर, 2024 तक चलेगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को nats.education.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। पोर्टल पर जिन भी कैंडिडेट की 100 फीसदी पूरी प्रोफाईल होगी, वे ही आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पूरे देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की 3000 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 1302 पद जनरल कैटेगरी के हैं। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 740 पद, एससी के लिए 479 पद, एसटी के लिए 184 पद, EWS के लिए 295 पद और PwBD के लिए 112 पदों को आरक्षित किया गया है।योग्यता-1. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल तक होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 1 सितंबर, 1996 से पहले और 1 सितंबर, 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।2. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।3. इसके अलावा जिस भी उम्मीदवार का nats.education.gov.in वेबसाइट पर 100 फीसदी पूरी प्रोफाईल होगी, वे ही आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को जरूर चेक करें।केनरा बैंक भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशनस्टाईपैंड-उम्मीदवारों को अप्रेंटसशिप के दौरान हर महीने 15 हजार रुपये का स्टाईपैंड दिया जाएगा।एप्लीकेशन फीस-उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस नहीं जमा करनी होगी।ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

2024-09-18 18:23:32

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan