Campus Placement : केंद्रीय विश्वविद्यालय के MBA छात्रों को प्लेसमेंट में 10.50 लाख का सैलरी पैकेज

Campus Placement : केंद्रीय विश्वविद्यालय के MBA छात्रों को प्लेसमेंट में 10.50 लाख का सैलरी पैकेज

केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के एमबीए के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिला है। 16 को कैंपस प्लेसमेंट मिला है। इसमें 6 ने मार्केटिंग प्रोफाइल के लिए 10.50 लाख रुपये प्रति वर्ष सीटीसी और शेष 10 ने एचआर प्रोफाइल में 5.50 लाख रुपये की सीटीसी के साथ सफलता पाई है। चयनित विद्यार्थियों में एरम फातिमा, अनुराग कश्यप, दीपांजन शाह, दिव्या कुमारी, नयन चंद्रा, निहारिका सिंह, निकिता भारती, पवन कुमार, प्रगति राज, पूर्णेंदु कुमार, राजलक्ष्मी, राजश्री कुमारी, साक्षी कुमारी, शालिनी, स्तुति स्वांसी, शिखा शामिल हैं। इस वर्ष सीयूजे में एमबीए स्नातक के विद्यार्थियों ने देश की कुछ अग्रणी कंपनियों में प्लेसमेंट पाया। इनमें सेंट गोबेन में एक छात्र, एक्सिस बैंक लिमिटेड में 2 छात्र, रिलायंस रिटेल 3 छात्र, एचडीएफसी लाइफ 1 छात्र, बजाज फिनसर्व 8 छात्र, त्रिवेणी अलमारी प्रा. लि. में 3 छात्र, प्लैनेट स्पार्क में 1 छात्र, आदित्य बिड़ला कैपिटल में 3, कोरिजो में 2, हाइक एडू में 1, इंवेस्टोश्योर में 7 छात्र शामिल हैं। एमबीए अंतिम वर्ष के 57 छात्रों में अब तक 48 प्रस्तावों के साथ पहले से ही 41 ने प्लेसमेंट पाया है।कुछ अन्य प्रमुख संगठनों अमूल, इंडिया मार्ट और कई अन्य की प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है। सीयूजे में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल से डॉ नितेश भाटिया ने बताया कि टीसीएस के तीन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यहां के छात्रों को काम करने का मौका मिलेगा। सीयूजे कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

2024-04-27 16:10:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan