
Campus Placement : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 10 छात्रों को 8.29 लाख का सैलरी पैकेज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में आईसीआईसीआई बैंक की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें 10 छात्र-छात्राओं को 8.29 लाख का पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट मिला। चयनितों में विकास शाह, आयुष भारतीय, राहुल यादव, शोनाया खरवार, अमित वर्मा, अभिषेक जैन, श्रद्धा सिंह, अखिल सिंह, शिवम कुमार एवं फेहमी फातिमा शामिल हैं।एमएनएनआईटी में स्टार्टअप संगम-2024 का समापनमोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में आयोजित दो दिनी स्टार्टअप संगम-2024 का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन स्टार्टअप एआई वोट का हेल्थ केयर आधारित सॉफ्टवेयर आकर्षण का केंद्र रहा। संस्थान के 1983 बैच के पुराछात्र और रक्षा सेवाओं में विभिन्न पदों पर काम कर चुके प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मोबाइल में इंस्टॉल एआई सॉफ्टवेयर की मदद से कैमरा चेहरे को पढ़कर रक्तचाप, मधुमेह, धड़कन, हीमोग्लोबिन और तनाव का स्तर बता देगा। एआई-वोट के प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता और सीईओ आलोक तिवारी की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर में फोटो प्लेथिस्मोग्राफी (पीपीजी) तकनीक का उपयोग किया गया है। यह तकनीक त्वचा के नीचे रक्त प्रवाह का मापन कर त्वचा में आए परिवर्तनों को रिकॉर्ड करता है। इस आधार पर डेटा तैयार करता है। जब कोई व्यक्ति सिर्फ एक मिनट के लिए मोबाइल कैमरा चेहरे पर फोकस करता है, तो सॉफ्टवेयर विभिन्न स्वास्थ्य मापदंडों को रिकॉर्ड कर डेटा नियमित रूप से सर्वर पर भेजता है। जिसे डॉक्टर और परिवार के सदस्य देखकर समस्या का पता लगा सकते हैं।यह फीचर किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य समस्याओं को पहले ही चरण में पहचानने में सहायक हो सकता है, जिससे समय पर इलाज संभव हो सकेगा। प्रारंभिक परीक्षणों में इस सॉफ्टवेयर की सटीकता 95 प्रतिशत आंकी गई है। कैशक्राई के संस्थापक और प्रबंध निदेशक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि निवेश की कमी, बाजार की प्रतिस्पर्धा और व्यावसायिक विकास के विभिन्न चरणों का सामना किया, लेकिन दृढ़ता और नवाचार के साथ आगे बढ़ते रहे। कंपनी ने 19 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया।12 स्टार्टअप्स का हुआ चयनएमएनएनआईटी में कोहोर्ट 3.0 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 35 से अधिक स्टार्टअप्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। सभी ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इस प्रदर्शन के आधार पर 12 उत्कृष्ट स्टार्टअप्स का चयन किया गया। जिन्हें एमएनएनआईटी की ओर से इनक्यूबेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan