Campus Placement : IIM के सभी 266 छात्रों को मिली शानदार नौकरी, जानें क्या रहा औसत सैलरी पैकेज

Campus Placement : IIM के सभी 266 छात्रों को मिली शानदार नौकरी, जानें क्या रहा औसत सैलरी पैकेज

आईआईएम बोधगया के छात्रों को सौ फीसदी प्लेसमेंट मिली है। 2022-24 बैच के सभी 266 छात्रों ने नौकरी पाई है। देशभर के 120 विभिन्न कंपनियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया। हालांकि इस साल सैलरी पैकेज पिछले साल के मुकाबले सात फीसदी कम रही है। संस्थान से मुताबिक उनके टॉप परफॉरमेंस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। यहां के टॉप 25 फीसदी छात्रों ने 18.2 लाख, टॉप 50 फीसदी ने 16.6 लाख और टॉप 75 फीसदी ने 15.2 लाख रुपये की वार्षिक पैकेज पायी है। आईआईएम की तरफ से बताया गया कि सबसे अधिक सैलरी कितने की बनी है इसकी जानकारी कुछ दिनों बाद मिल पाएगी।आईआईएम बोधगया में कंपनियों का विश्वास डायरेक्टर छात्रों की अच्छी प्लेसमेंट से खुश डायरेक्टर प्रो. विनीता सहाय ने कहा कि आईआईएम बोधगया में कंपनियों का विश्वास है। बैंकिंग में एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कोटेक महेन्द्रा ने छात्रों को ऑफर दिए। इसके साथ ऊर्जा, निर्माण कंपनियां, एफएमसीजी और ई-कॉमर्स की कंपनियों ने विश्वास जताया है।नए IIM मुंबई की MBA फीस 21 लाख तय, आईआईएम अहमदाबाद व बैंगलोर से थोड़ी कमडिजिटल बिजनेस सहित दो नए कोर्स में सौ फीसदी इंटर्नशिप आईआईएम बोधगया के अधिकारियों ने बताया कि एमबीए के रेगुलर कोर्स के अलावा इस बार शुरू हुए दो नए कोर्स के छात्रों को इंटर्नशिप में सौ फीसदी प्लेसमेंट मिली है। नए बैंच एमबीए इन डिजिटल बिजनेस, एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट में अच्छा स्टाईपेंड दिया गया है। छात्रों को एक लाख से 2.6 लाख रुपये बतौर स्टाइपेंड मिल रहे हैं।39 छात्रों को 18 लाख से अधिक की सैलरी 2022-22 बैच के कुल 266 छात्रों में 39 को 18 लाख से अधिक की सैलरी मिली है। वहीं, 14 से 18 लाख रुपये पाने वाले 118 छात्र हैं। 10 से 14 लाख के बीच 80 छात्रों को सैलरी मिलेगी। मात्र 14 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 10 लाख से कम की सैलरी मिलेगी। आईआईएम के आंकड़ों के मुताबिक जिन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद यहां से एमबीए किया उनकी औसत सैलरी 14.6 लाख रही। वहीं नॉ इंजीनियर की सैलरी औसतन 13.5 लाख रही है।

2024-03-28 08:58:28

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan