चिकित्साधिकारी की आठ भर्तियों में 80 % पद खाली, 331 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

चिकित्साधिकारी की आठ भर्तियों में 80 % पद खाली, 331 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी के एक महीने में घोषित आठ परिणामों में 1714 पदों में से 1383 (80.68 प्रतिशत) खाली रह गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 13 जून से 12 जुलाई तक आठ विषयों के परिणाम घोषित किए हैं। इनमें केवल 331 योग्य अभ्यर्थी मिले हैं जबकि खाली रह गए 1383 पदों को फिर से विज्ञापित करने की सिफारिश की गई है। शुक्रवार शाम जारी गायनकोलॉजिस्ट के 385 पदों में से 315 पद खाली रह गए।कुल 385 पदों में से 53 अनारक्षित, 157 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 126 पद अनुसूचित जाति, 11 पद अनुसूचित जनजाति एवं 38 पद आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के लिए आरक्षित थे। अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण ओबीसी के 153, एससी 124, एसटी 10, ईडब्ल्यूएस के 28 पद खाली रह गए। इससे पहले मंगलवार को घोषित एनेस्थेटिस्ट के कुल 460 पदों के परिणाम में 390 पद खाली रह गए थे। कुल 460 पदों में से 112 पद अनारक्षित, 184 अन्य पिछड़ा वर्ग, 127 अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति एवं 46 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित थे। इनमें से अनारक्षित श्रेणी के ही 70 अभ्यर्थियों का चयन हो सका था।चिकित्साधिकारी कुल पद चयन रिक्तगायनकोलॉजिस्ट(  पद-385) - 70(चयन), 315(रिक्त)एनेस्थेटिस्ट ( पद -460)- 70(चयन), 390(रिक्त)जनरल सर्जन ( पद -338)- 51(चयन), 287(रिक्त)आप्थोमोलॉजिस्ट(कुल पद -23)- 19(चयन), 04(रिक्त)पैथोलॉजिस्ट ( पद -21)- 21(चयन), 00(रिक्त)ईएनटी स्पेशियलिस्ट ( पद -25)- 20(चयन), 05(रिक्त)आर्थोपेडिशियन ( पद -22)  22(चयन), 00(रिक्त)पीडियाट्रिशियन ( पद -440) - 58(चयन), 382(रिक्त)कुल पद (1714)- 331(चयन), 1383(रिक्त)

2024-07-13 20:41:47

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan