CA Topper Success Story: आखिर क्या है सीए टॉपर शिवम मिश्रा की सफलता का राज? कैसे किया ऑल इंडिया टॉप ?

CA Topper Success Story: आखिर क्या है सीए टॉपर शिवम मिश्रा की सफलता का राज? कैसे किया ऑल इंडिया टॉप ?

CA Topper Success Story: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कल सीए मई इंटरमीडिएट और फाइनल का रिजल्ट रिलीज कर दिया है। रिजल्ट के बाद हर जगह टॉप करने वाले उम्मीदवारों को चर्चा हो रही है। आज हम को ऐसे ही एक सीए टॉपर की कहानी बताने जा रहे हैं, इनका नाम है शिवम मिश्रा। शिवम ने सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया किया है। उन्हें फाइनल परीक्षा में 500 अंक प्राप्त हुए। आपको बता दें कि शिवम दिल्ली में रोहिणी के रहने वाले हैं। शिवम ने परीक्षा से 5 महीने पहले एग्जाम के लिए का पूरा टाईम टेबल तैयार किया था। उन्होंने परीक्षा से पहले आखिरी पांच महीनों में कड़ी मेहनत की। उन्होंने रोज टाईम टेबल के अनुसार पढ़ाई की। उनका कहना है कि आखिरी पांच महीनों में उनके टाईम टेबल के अनुसार पढ़ने से उन्हें तैयारी करने में काफी फायदा हुआ। यही कारण है कि उन्हें अपने पहले ही प्रयास में सफलता मिली और उनकी ऑल इंडिया रैंक एक आई। शिवम ने यह भी कहा कि अगर कोई उनसे पूछे कि उन्होंने किस दिन क्या पढ़ा, तो वे यह भी बता सकते हैं क्योंकि उन्होंने सब कुछ टाईम टेबल के अनुसार किया। शिवम की माता राधा मिश्रा एक गृहणी है। उनके पिता नागेंद्र मिश्रा एस्ट्रोलाॅजर हैं। शिवम ने अपनी स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय, सैनिक विहार से की है। उनकी बड़ी बहन टीचर हैं। आपको बता दें कि शिवम आगे चलकर आईएएस या एमबीए करके फाइनेंस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। शिवम अपनी पढ़ाई के प्रति इतने समर्पित थे कि वे अपनी दादी की बरसी में भी नहीं शामिल हो पाए थे। शिवम ने अपनी सफलता का राज यह बताया कि आप इस तरह अपना टाईम टेबल तैयार करें कि एग्जाम से पहले आप सारा सिलेबस पढ़ लें और परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट जरूर दें ताकि आप अपनी गलतियों को पहचान कर उन्हें ठीक कर सकें और वे गलतियां परीक्षा में न करें। शिवम कहते हैं कि अगर लगातार पढ़ाई करने से आपके मन में नकारात्मक ख्याल आते हैं कि आप असफल हो सकते हैं, तो आप अपने चाहने वालों से जैसे कि दोस्त और परिवार वालों से बात कर सकते हैं या फिर आप मनोरंजन के लिए कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपको हमेशा अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित रखना है।

2024-07-12 10:55:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan