
CA Topper Story: भाई-बहन ने किया सीए टॉप, जानिए दोनो की सक्सेस स्टोरी
क्या आपने कभी सुना है कि एक परीक्षा में एक ही घर के दो लोग टॉप कर जाएं। ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले नंदिनी और सचिन है। नंदिनी और सचिन बहन-भाई है, इन दोनों ने 2021 में सीए परीक्षा में टॉप किया था। नंदिनी की सीए परीक्षा 2021 में ऑल इंडिया टॉप किया था तो वहीं उनके भाई सचिन की ऑल इंडिया रैंक 18 आई थी। नंदिनी के नाम है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड आपको बता दें कि नंदिनी ने 2021 में सीए परीक्षा पास करने के साथ-साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था, नंदिनी ने जब सीए परीक्षा पास की तो उनकी उम्र महज 19 वर्ष थी। नंदिनी ने सीए परीक्षा में 800 में से 614 अंकों को प्राप्त कर अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया टॉप किया था। वहीं उनके भाई सचिन को 800 में से 568 अंक प्राप्त किए थे। उनकी ऑल इंडिया इंडिया रैंक 18 थी। 2012 में कुल 83,606 उम्मीदवारों ने सीए परीक्षा दी थी। दोनों भाई-बहन पढ़ाई में शुरू से टॉपर दोनों भाई-बहन की जोड़ी ने 12वीं कक्षा बोर्ड की परीक्षा में भी मुरैना डिस्ट्रिक्ट टॉप किया था। इन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई विक्टर कॉन्वेंट स्कूल से की थी। इनके पिता नरेश चंद्र गुप्ता टैक्स प्रैक्टिसनर और माता गृहणी हैं। दोनों भाई-बहन ने सातवीं कक्षा में ही सोच लिया था कि उन्हें आगे चलकर सीए बनना है। इसके लिए इन्होंने 12वीं के बाद ऑनलाइन कोचिंग ली थी। इसके साथ ही सेल्फ स्टडी के जरिए भी उन्हें सीए परीक्षा पास करने में बहुत मदद मिली थी। सीए स्टडी प्लान सचिन और नंदिनी स्टडी करने के लिए अपना रोज का टार्गेट सेट करते थे। उन्होंने बताया कि अगर आप सीए की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सेल्फ स्टडी से पहले अपने सभी लेक्चर को खत्म कर लेना चाहिए। इसके साथ ही परीक्षा से 6 महीने अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आईसीएआई द्वारा जारी टेस्ट पेपर, सिलेबस और अन्य टेस्ट के जरिए पढ़ाई का टाईम टेबल तैयार करना चाहिए।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan