CA Final Results 2024: ये शख्स 49 साल की उम्र में बने CA, 30 साल बाद पूरा किया सपना

CA Final Results 2024: ये शख्स 49 साल की उम्र में बने CA, 30 साल बाद पूरा किया सपना

CA Final Results 2024:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने गुरुवार को सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं आपको बता दें, ICA CA फाइनल मई के रिजल्ट में एक ऐसे शख्स ने सफलता हासिल की है, जिन्होंने दिखा दिया है, कि सीखने-सिखाने की कोई उम्र नहीं होती और सपनों को पूरा करने कोई सीमा नहीं होती।हम बात कर रहे हैं,झारखंड के प्रदीप हिसारिया के बारे में, जिन्होंने इस परीक्षा को 49 साल की उम्र में पास किया है। 49 साल की उम्र में इस शख्स ने आखिरकार सीए बनने का अपना सपना पूरा कर लिया। प्रदीप हिसारिया ने एक न्यूज लोकल 18 को इंटरव्यू देते हुए कहा, "साल 1993 में 12वीं कक्षा पास करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी शुरू की थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपनी तैयारी बीच में ही छोड़ना पड़ा था"जिसके बाद साल 2016 में उन्होंने फिर से सीए बनने के लिए तैयारी शुरू कर दी। बता दें, वे अपने ऑफिस के साथ सीए परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद काम के दबाव के कारण उन्हें फिर से तैयारी रोकनी पड़ी। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2021 में फिर से तैयारी शुरू करने के बारे में सोचा। जब वे अपने बेटे को सीए की तैयारी के लिए ट्रेन से राजस्थान लेकर जा रहे थे, उस समय उनकी नजर अपने बेटे की किताबों पर पड़ी और इससे उनमें सीए परीक्षा की तैयारी करने की इच्छा एक बार फिर जागृत हो गई। अपने अधूरे सपने को पूरा करने की ठानकर उन्होंने सीए की तैयारी शुरू कर दी।बता दें, प्रदीप इनकम टैक्स और GST  वकील के रूप में काम करते हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई का टाइम काफी मैनेज किया था। प्रदीप अपना दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ऑफिस में बिताते थे। जिसके बाद जो समय बचता था, वो अपनी सीए की तैयारी में लगाते थे। तैयारी के दौरान उन्होंने अपनी सोशल लाइफ को पूरी तरह सीमित कर दिया था।प्रदीप जानते थे, कि अगर सीए परीक्षा में सफलता हासिल करनी है, तो पढ़ाई के लिए एक टाइमटेबल सेट करना होगा।  उन्होंने ऑफिस जाने से पहले सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और फिर लौटने के बाद शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक पढ़ाई की। बता दें, उनका बेटा सीए के फाइनल में है और उनकी बेटी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है।30 साल बाद पूरा किया CA  बनने का सपनाप्रदीप कहते हैं, वे शुरू से ही सीए बनना चाहते थे, लेकिन उस समय परिस्थितियां कुछ और थी, लेकिन मैं अपने सपनों को भूला नहीं था। मैं जानता था कि अपने सपनों को एक दिन पूरा जरूर कर लूंगा। 49 की उम्र में सीए बनने की उनकी उपलब्धि उन सभी के लिए प्रेरणा है जिन्होंने किसी कारणवश अपने सपने अधूरे छोड़ दिए हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से दिखाया कि सफलता किसी भी उम्र में हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन असंभव नहीं। 

2024-07-12 19:29:45

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan