BTEUP Result 2024: बीटीईयूपी रिजल्ट bteup.ac.in पर जारी, Direct Link, ये हैं टॉपर

BTEUP Result 2024: बीटीईयूपी रिजल्ट bteup.ac.in पर जारी, Direct Link, ये हैं टॉपर

BTEUP Result 2024: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जून 2024 में आयोजित सम-सेमेस्टर, वार्षिक और विशेष बैक पेपर परीक्षाओं के परिणाम ( बीटीयूपी रिजल्ट ) घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी bteup.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ये परीक्षाएं 22 जून 2024 से 26 जुलाई 2024 के बीच प्रदेश के 188 परीक्षा केंद्रों पर कराई गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के निर्देशानुसार इस बार पहली बार डिजिटल मूल्यांकन की व्यवस्था लागू की गई। जिसमें प्रदेश के 150 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों ने भाग लिया।प्राविधिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की जानकारी दी। सेमेस्टर परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 60.06% रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.24% रहा। सेमेस्टर परीक्षा में 28.3% छात्र और 42% छात्राएं सफल हुईं।सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा, जून 2024 में सावित्री बाईफुले राजकीय पॉलिटेक्निक, आजमगढ़ के छात्र शुभम वर्मा ने 86.13 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी के आकाश कुमार मौर्या ने 85.74 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी संस्थान के अजय कुमार ने 84.95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। सागर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, फिरोजाबाद की छात्रा इकरा खान ने 82.96 प्रतिशत अंकों के साथ वार्षिक परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, प्रयागराज की अंजली यादव ने प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च, उन्नाव की मरियम फातिमा ने 82.26 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। परिषद द्वारा मेरिट सूची में शीर्ष 10 स्थानों पर आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।Result Link-284 छात्रो का रिजल्ट रोका गयापरीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग में शामिल 284 छात्रों के परिणाम रोक दिए गए हैं। इसके साथ ही, उत्तर पुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर अंकित करने वाले छात्रों को संबंधित विषय में शून्य अंक दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में प्राविधिक शिक्षा निदेशक अन्नावि दिनेशकुमार, निदेशक, शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, एफ.आर. खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध हैं।

2024-10-03 16:19:15

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan