
BTech के साथ कर सकेंगे MBA, चार साल में एक साथ पाएं दो डिग्री
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) से बीटेक करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। वह तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) की पढ़ाई कर सकेंगे। चार साल में छात्र-छात्राएं दो पाठ्यक्रमों की डिग्री एक ही समय में प्राप्त कर सकेंगे। बीटेक मेजर आईटी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) और बीटेक माइनर इकोनामिक्स एंड फाइनेंस फार इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।शैक्षिक सत्र 2024-25 में बीटेक में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से माइनर कोर्स की पढ़ाई करनी होगी। संस्थान माइनर पाठ्यक्रम के लिए पांच प्रकार काम्बिनेशन तैयारी किया गया है। संस्थान में बीटेक आईटी और बीटेक ईसी मेजर विषय है। इसके साथ छात्रों को इंडियन नॉलेज सिस्टम, उद्यमिता विकास, मानविकी, सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन तथा साइंस ऑफ हैप्पीनेस को माइनर विषय के रूप शामिल किया गया है।बीटेक में प्रथम वर्ष की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को बीटेक इन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। दूसरे साल में बीटेक इन डिप्लोमा, तृतीय साल में बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) की डिग्री प्रदान की जाएगी। चार साल की पढ़ाई पूर्ण करने पर बीटेक की डिग्री दी जाएगी। 15 क्रेडिट पर आनर्स की भी डिग्री दी जाएगी।ये भी पढ़े:ट्रिपलआईटी में चैट जीपीटी पढ़ेंगे बीटेक के छात्रट्रिपलआईटी के निदेशक प्रो. शरद मुकुल सुतावने ने कहा, 'शैक्षिक सत्र 2024-25 से छात्रों को अनिवार्य रुप से माइन डिग्री की पढ़ाई करनी होगी। इसके लिए पांच कॉम्बिनेशन हैं।'160 क्रेडिट का होगा बीटेक मेजर और माइनरबीटेक चार वर्ष का पाठ्यक्रम 160 क्रेडिट का होगा। 145 क्रेडिट पर मेजर डिग्री मिलेगी। माइनर के लिए 15 और क्रेडिट करना होगा। चार साल के भीतर 15 क्रेडिट अतिरिक्त अर्जित करने वाले छात्र को आनर्स की भी डिग्री प्रदान की जाएगी। नव प्रवेशियों के लिए मल्टीपल एक्जिट व मल्टीपल इंट्री विकल्प रहेगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan